PSU Bank FD Rates: देश के ये सरकारी बैंक स्पेशल FD पर दे रहे हैं बंपर ब्याज, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

PSU Bank FD Rates: पब्लिक सेक्टर के कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 333 दिनों की अवधि पर 7.40 फीसदी का उच्चतम ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर कर रहा है। SBI ने अमृत वृष्टि नाम से एक नई सीमित अवधि की डिपॉजिट योजना शुरू की है।

Bank FD Interest Rates
PSU Bank FD Rates: पिछले दो महीनों में पब्लिक सेक्टर के कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। अगस्त में फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव करने वाले बैंकों में यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और अन्य शामिल हैं। पब्लिक सेक्टर के शेड्यूल्ड बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 333 दिनों की अवधि पर 7.40 फीसदी का उच्चतम ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक आयु के) 0.50 फीसदी प्रति वर्ष तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर और अति वरिष्ठ नागरिक 0.75 फीसदी अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया स्पेशल एफडी

स्पेशल डिपॉजिट के तहत बैंक ऑफ इंडिया आम नागरिकों को 7.30 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.95 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके लिए आपको 666 दिनों की एफडी स्कीम में निवेश करना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल FD

बैंक ऑफ बड़ौदा का बॉब मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम दो अवधि में उपलब्ध है। 399 दिनों की एफडी पर 7.25 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिल रहा है। 333 दिनों की एफडी में निवेश पर 7.15 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज मिल रहा है। यह योजना 15 जुलाई, 2024 को खुलेगी और 3 करोड़ रुपये से कम की खुदरा जमाराशियों पर लागू होगी।

एसबीआई स्पेशल एफडी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत वृष्टि नाम से एक नई सीमित अवधि की डिपॉजिट योजना शुरू की है। यह एफडी योजना उच्च ब्याज दर प्रदान करती है। नई योजना 15 जुलाई, 2024 से प्रभावी है। इस विशेष एफडी को शाखा, इंटरनेट बैंकिंग और योनो ऐप के जरिए बुक किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed