SBI के चेयरमैन दिनेश खारा बोले- चालू वित्त वर्ष में 14-15 फीसदी लोन में बढ़ोतरी की उम्मीद

SBI: उन्होंने कहा कि अतः 14-15 प्रतिश कर्ज में इजाफा, ऋण देने के लिए उपलब्ध अवसरों पर निर्भर करती है। हालांकि, कोई भी अनुमान लगाना बहुत कठिन है क्योंकि यह वृहद अर्थव्यवस्था पर भी निर्भर है। उन्होंने कहा कि अगर इसमें इजाफा होगा तो हमें इस गति से वृद्धि करने में खुशी होगी।

SBI
SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि मौजूदा आर्थिक वृद्धि दर को देखते हुए चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 14-15 फीसदी कर्ज में बढ़ोतरी की उम्मीद है। खारा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि आम तौर पर हम इसे जीडीपी वृद्धि दर और महंगाई दर तथा उसके ऊपर दो से तीन फीसदी के योग के आधार पर देखते हैं। इससे हमें करीब 14 प्रतिशत या उसके आसपास का आंकड़ा मिलता है।

जमाराशि में इजाफा

उन्होंने कहा कि अतः 14-15 प्रतिश कर्ज में इजाफा, ऋण देने के लिए उपलब्ध अवसरों पर निर्भर करती है। यह हमारी जोखिम क्षमता को पूरा करती है। हमें इस गति से वृद्धि करने में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि जहां तक जमाराशि का सवाल है, पिछले साल इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा, कि हमारे पास अतिरिक्त एसएलआर के मामले में कुछ गुंजाइश है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे ऋण-से-जमा अनुपात को सहारा देने के लिए जमा दरें बढ़ाने का हम पर कोई दबाव नहीं है।

एनपीए

बैंक का अतिरिक्त वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से चार लाख करोड़ रुपये के बीच है। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक एनपीए का सवाल है हमें नेट और ग्रॉस दोनों के लिए नीचे की ओर जाना चाहिए।
End Of Feed