SBI क्रेडिट कार्ड करते हैं इस्तेमाल? कार्ड नियमों में हुए ये जरुरी बदलाव

क्या आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी साबित हो सकती है। 1 मार्च 2024 को सूचना देते हुए SBI ने बताया है कि बैंक ने क्रेडिट कार्ड संबंधित नियमों में बदलाव कर दिए हैं। ये नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिए जाएंगे। इसलिए जरूरी है कि आप इन नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।

SBI ने क्रेडिट कार्ड में कर दिए बदलाव, करते हैं इस्तेमाल तो जान लें

SBI New Credit Card Rules: अगर जेब में पैसे न हों और अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, फौरन कुछ खरीदना हो या फिर पेमेंट ही क्यों न करनी हो तो हमें सबसे पहले क्रेडिट कार्ड की ही याद आती है। अचानक आने वाले खर्चों से निपटने के लिए क्रेडिट कार्ड काफी फायदेमंद साबित होते हैं। किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हुए हमें उस क्रेडिट कार्ड के नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए। अब हाल ही में भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित अपने नियमों में बदलाव कर दिए हैं। नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जायेंगे ऐसे में अगर आप भी SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन बातों के बारे में जान लेना चाहिए।

नए नियमSBI द्वारा नियमों में किये गए बदलाव के अनुसार:

मिनिमम अमाउंट: अब आपके क्रेडिट कार्ड के मिनिमम अमाउंट का कैलकुलेशन इस तरह किया जाएगा - कुल GST + EMI की रकम + 100% फीस और चार्ज + 5% वित्तीय चार्ज + रिटेल खर्च / कैश में निकाली गई रकम + ओवर लिमिट रकम। यह नियम 15 मार्च 2024 से लागू हो जाएगा।

End Of Feed