SBI क्रेडिट कार्ड करते हैं इस्तेमाल? कार्ड नियमों में हुए ये जरुरी बदलाव
क्या आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी साबित हो सकती है। 1 मार्च 2024 को सूचना देते हुए SBI ने बताया है कि बैंक ने क्रेडिट कार्ड संबंधित नियमों में बदलाव कर दिए हैं। ये नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिए जाएंगे। इसलिए जरूरी है कि आप इन नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
SBI ने क्रेडिट कार्ड में कर दिए बदलाव, करते हैं इस्तेमाल तो जान लें
SBI New Credit Card Rules: अगर जेब में पैसे न हों और अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, फौरन कुछ खरीदना हो या फिर पेमेंट ही क्यों न करनी हो तो हमें सबसे पहले क्रेडिट कार्ड की ही याद आती है। अचानक आने वाले खर्चों से निपटने के लिए क्रेडिट कार्ड काफी फायदेमंद साबित होते हैं। किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हुए हमें उस क्रेडिट कार्ड के नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए। अब हाल ही में भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित अपने नियमों में बदलाव कर दिए हैं। नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जायेंगे ऐसे में अगर आप भी SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन बातों के बारे में जान लेना चाहिए।
नए नियमSBI द्वारा नियमों में किये गए बदलाव के अनुसार:
मिनिमम अमाउंट: अब आपके क्रेडिट कार्ड के मिनिमम अमाउंट का कैलकुलेशन इस तरह किया जाएगा - कुल GST + EMI की रकम + 100% फीस और चार्ज + 5% वित्तीय चार्ज + रिटेल खर्च / कैश में निकाली गई रकम + ओवर लिमिट रकम। यह नियम 15 मार्च 2024 से लागू हो जाएगा।
किराए पर रिवॉर्ड: पहले SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किराए का भुगतान करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बैंक ने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए ये सुविधा अब बंद कर दी है।
मिलेगी मेम्बरशिप: 16 अगस्त 2023 से बैंक AURUM क्रेडिट कार्ड के कस्टमर्स को क्लब मैरियट की मेम्बरशिप के साथ-साथ लाइव मिंट और द वॉल स्ट्रीट जर्नल के डिजिटल वर्जन का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
2000 रुपए के वाउचर: बैंक ने बताया कि बैंक के सिम्पली क्लिक और सिम्पली क्लिक एडवांटेज सदित कार्ड के कस्टमर्स को 1 लाख और 2 लाख का ऑनलाइन खर्च करने पर 2000 रुपए के क्लियरट्रिप और यात्रा ऑनलाइन के वाउचर मिलेंगे।
किराया भरने पर टैक्स: अगर आपने 17 मार्च 2023 के बाद से अपने SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए का भुगतान किया है तो आपको 199 रुपए की प्रोसेसिंग फीस के साथ-साथ ट्रांजेक्शन पर लागू होने वाले टैक्स का भुगतान भी करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited