SBI ने दिया कस्टमर्स को तोहफा, देसी रुपये में भर सकते हैं विदेशी कॉलेज की फीस
SBI ने हाल ही में ग्लोबल पेमेंट सोफ्टवेयर फ्लाईवायर से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के माध्यम से SBI अपने कस्टमर्स को एक नई सुविधा प्रदान करने जा रहा है। इस सुविधा के तहत भारतीय लोग अब विदेशी कॉलेज की फीस का भुगतान भारतीय रुपये में कर पाएंगे। आइये आपको SBI द्वारा प्रदान की जा रही इस खास सुविधा के बारे में बताते हैं।
SBI ने कस्टमर्स को दिया तोहफा
SBI Latest News: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में ग्लोबल पेमेंट्स को एनेबल करने वाली सोफ्टवेयर कंपनी ‘फ्लाईवायर’ के साथ साझेदारी की है। विदेशी कॉलेज में पढ़ रहे भारतीय स्टूडेंट्स और भारत में रह रहे उनके माता पिता के लिए यह खबर खासतौर से काफी अहम है। पहले विदेशी कॉलेजों में पढ़ रहे विदेशी छात्रों के माता-पिता को उनकी फीस का भुगतान डॉलर या फिर उस देश की करेंसी में करना पड़ता था। भारतीय रुपयों को दूसरी करेंसी में बदलवाने के लिए पैरेंट्स को एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ता था और यह प्रोसेस भी काफी समय लेता था। लेकिन अब यह सबकुछ बदलने वाला है। इस समझौते की बदौलत अब भारतीय पैरेंट्स अपने बच्चों की फीस भारतीय रुपये में ही भर पाएंगे। आइये जानते हैं इस मामले से जुड़ी खास बातें।
कितनी पेमेंट कर सकते हैं?
SBI के कस्टमर्स एक दिन में 25,000 अमेरिकी डॉलर्स (लगभग 20 लाख 87 हजार रुपये) जितनी रकम ही ट्रान्सफर कर सकते हैं। साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि इस सुविधा के तहत एक वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025) के दौरान 2,50,000 अमेरिकी डॉलर्स (लगभग 2 करोड़ रुपये) ही भेज सकते हैं। यह पेमेंट पूरी तरह से डिजिटल होगी और RBI की लिबरलाइज्ड रेमिटांस योजना (LRS) में मौजूद दिशा-निर्देशों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: LIC Jeevan Umang: 15 साल हर महीने इन्वेस्ट करें 10,000, 15 साल बाद मिलेंगे 18 लाख
इन देशों के कॉलेज की भर सकते हैं फीस
आपको बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में मौजूद सभी यूनिवर्सिटीज SBI के साथ लिंक्ड हैं। आने वाले समय में SBI हर उस यूनिवर्सिटी के साथ लिंक जोड़ेगा जिसके साथ फ्लाईवायर पहले से मौजूद है। आइये आपको बताते हैं फ्लाईवायर की मदद से आप कॉलेज की फीस किस तरह से भर सकते हैं:
स्टेप 1: ‘pay.flywire.com’ वेबसाइट पर जाएं और यहां जाकर यूनिवर्सिटी का नाम ढूंढ़ें।
स्टेप 2: इसके बाद देशों की सूची में जाकर भारत चुनें और रकम भी दर्ज करें।
स्टेप 3: इसके बाद आपको अपने देश की करेंसी में रकम दिख जाएगी और अपने देश में मौजूद पेमेंट ऑप्शन का चयन कर आप आगे बढ़ सकते हैं।
स्टेप 4: इसके बाद पैसे भेजने वाले से संबंधित सारी जानकारी दर्ज करें। फ्लाईवायर की शर्तों को मंजूर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: इसके बाद अपने संस्था की जानकारी दर्ज करें और पेमेंट इन्फॉर्मेशन के विकल्प पर जाकर कांटेक्ट इन्फोर्मेशन दर्ज करें। इसके बाद अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारी को जांच लें और ‘Pay’ के विकल्प पर क्लिक करें। पेमेंट की PDF फाइल डाउनलोड कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
PM आवास योजना में बड़ा बदलाव, अब मोबाइल से अपने घर के लिए करें आवेदन, जानें कैसे
क्या है SBI की हर घर लखपति योजना, कितना मिलेगा ब्याज, कौन कर सकता है निवेश, जानें सबकुछ
Fixed Deposit: पत्नी के नाम करवाई FD तो सिर्फ टैक्स बचेगा, मां के नाम पर करवाने से मिलेंगे ये फायदे
लाड़ली बहना योजना से काटे जायेंगे 1.63 लाख महिलाओं के नाम, यहां जानें वजह
Delhi Elections में वोटर्स का रखा जाएगा खास ध्यान, हर पोलिंग बूथ पर मिलेंगी ये सुविधाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited