SBI डेबिट कार्ड पर लगते हैं ये शुल्क, जान लीजिए किस सुविधा के लिए कितने देने पड़ते हैं पैसे?

ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि सिर्फ क्रेडिट कार्ड पर ही शुल्क वसूला जाता है। ऐसा नहीं है, डेबिट कार्ड जारी करने, उसे रिप्लेस करने और यहां तक की उसकी मेंटेनेंस के लिए भी फीस वसूल की जाती है। अक्सर लोगों को इस बारे में नहीं पता होता है। आइये आपको देश के सबसे बड़े बैंक SBI द्वारा डेबिट कार्ड पर वसूल किये जाने वाले शुल्क के बारे में बताते हैं।

sbi Debit Card, SBI ATM Card Users, SBI, Charges, Transaction Limit, SMS Alert Service, Annual Maintenance

SBI Debit Card Holders Alert! Check Revised Transactions Limits, Charges And Other Details (image source: SBI)

SBI Debit Card Charges: ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि बैंक सिर्फ क्रेडिट कार्ड के लिए ही अलग अलग प्रकार की फीस लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता है और बैंक डेबिट कार्ड के संबंध में भी विभिन्न प्रकार की फीस वसूलते हैं। डेबिट कार्ड जारी करने, कार्ड की मेंटेनेंस और कार्ड खो जाने पर उसे रिप्लेस करने के लिए भी बैंक फीस वसूलते हैं। आज हम आपको देश के सबसे बड़े बैंक SBI के डेबिट कार्ड पर लगने वाले विभिन्न शुल्कों के बारे में बताने जा रहे हैं।

किस कार्ड पर कितना शुल्क?SBI द्वारा क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल कांटेक्टलेस, युवा, गोल्ड, कॉम्बो, माई कार्ड, प्लेटिनम प्राइड और प्लेटिनम बिजनेस डेबिट कार्ड प्रदान किये जाते हैं। आइये जानते हैं इन कार्ड्स पर बैंक कितना शुल्क वसूलता है:

कार्ड जारी करने के लिए: सिल्वर, क्लासिक, ग्लोबल कांटेक्टलेस, कार्ड्स का गोल्ड टाइप जारी करने के लिए SBI आपसे 100 रुपये की फीस के साथ GST भी वसूलता है। वहीं अगर इन कार्ड्स का प्लेटिनम टाइप जारी करना हो तो बैंक 300 रुपये के फीस और साथ में GST वसूलता है।

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने होगी कमाई, इन इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में करें निवेश

डुप्लीकेट पिन के लिए: अगर आप अपने कार्ड का डुप्लीकेट पिन बनाते हैं तो इसके लिए SBI आपसे 50 रुपये की फीस वसूलता है। ध्यान रहे इस फीस के साथ किसी प्रकार का GST वसूल नहीं किया जता है।

अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन के लिए: अगर आप विदेश में SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो बैलेंस जानने के लिए आपको 25 रुपये की फीस और GST का भुगतान करना पड़ता है। अगर आप विदेश में SBI कार्ड का इस्तेमाल कर कैश निकालते हैं, तो आपको कम से कम 100 रुपये की फीस + निकाली गई रकम का 3.5% + GST का भुगतान करना होगा। अगर आप पॉइंट ऑफ सेल या फिर ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन के लिए SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ट्रांजेक्शन का 3% हिस्सा और GST, फीस के रूप में अदा करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited