SBI ने बढ़ाई धमाकेदार FD स्कीम की डेडलाइन, 400 दिनों के निवेश पर होगी इतनी कमाई

SBI Amrit Kalash Yojana: स्टेट बैंक की अमृत कलश एफडी योजना में आप आसानी से निवेश कर सकते हैं। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक रेगुलर ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन बढ़ी

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश योजना (Amrit Kalash Yojana) की डेडलाइन को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। इस FD स्कीम में अब आप 31 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते हैं। पहले इस स्कीम की डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 थी। इस स्कीम में निवेश कर आप शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं। बैंक ने इस स्कीम को पहली बार 15 फरवरी को लॉन्च किया था। इसके बाद निवेश की डेडलाइन को बैंक ने कई बार बढ़ाया।

400 दिनों की FD

SBI की अमृत कलश एफडी योजना में आप आसानी से निवेश कर सकते हैं। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक रेगुलर ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को निवेश पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। स्टेट बैंक इस स्कीम पर सात फीसदी से अधिक का ब्याज ऑफर कर रहा है।

मैच्येरिटी के बाद ब्याज का भुगतान

इस स्कीम में निवेश करने वालों को मैच्येरिटी के बाद ब्याज का भुगतान टीडीएस को घटाकर खाते में जमा किया जाता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दो करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को निवेश पर 3.50 फीसदी से 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

End Of Feed