SBI FD Interest Rate: SBI की इस FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, लोन के साथ-साथ मिलते हैं ये फायदे
SBI FD Interest Rate: SBI अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी कराने का विकल्प देता है। इसके तहत कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। ग्राहकों को लुभाने के लिए 400 दिन की एफडी पर स्पेशल ब्याज दे रहा है। इसके तहत बैंक 400 दिन की जमाओं पर 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
SBI एफडी रेट
SBI FD Interest Rate: इस समय ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर है। ऐसे में अगर आप ज्यादा ब्याज लेना चाहते हैं तो फिक्स डिपॉजिट (FD)एक अच्छा विकल्प हो सकता है। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 2 करोड़ रुपये से कम की जमाओं पर 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहा है। इसे देखते हुए 60 साल से कम उम्र के लोग 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजन 7.60 फीसदी तक ब्याज ले सकते हैं। साथ ही बैंक एफडी से जरूरत के समय 90 फीसदी तक लोन भी हासिल कर सकते हैं।
7 दिन से 10 साल तक के लिए करा सकते हैं एफडी (FD)
SBI अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी कराने का विकल्प देता है। इसके तहत कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। बैंक 7 से 45 दिन की एफडी पर 3 फीसदी का ब्याज दे रहा है। एक साल से 2 साल की कम अवधि पर 6.80 फीसदी तो 2 साल से 3 साल से कम अवधि पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है। जबकि 3 साल से लेकर 10 साल की अवधि तक 6.50 फीसदी ब्याज दे रहा है।
400 दिन पर सबसे ज्यादा ब्याज
बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए 400 दिन की एफडी पर स्पेशल ब्याज दे रहा है। इसके तहत बैंक 400 दिन की जमाओं पर 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है। जिसे बैंक अमृत कलश स्कीम के नाम से चला रहा है। बैंक के अनुसार इस स्कीम पर सालाना आधार पर यील्ड करीब 7.29 फीसदी मिलेगा। यानी आप को अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा। वहीं अगर कोई निवेशक सीनियर सिटीजन है तो उसे 400 दिन की एफडी पर 7.60 फीसदी और सालाना आधार पर यील्ड करीब 7.80 फीसदी मिलेगा।
लोन की भी सुविधा, ब्याज पर खास पेशकश
एसबीआई की एफडी पर ओवरड्रॉफ्ट की भी सुविधा मिलती है। यानी अगर किसी व्यक्ति को लोन की जरूरत है तो वह एफडी के बदले ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा ले सकता है। इसके तहत बैंक 3 से 5 साल के लिए एफडी पर 90 फीसदी रकम लोन के रुप में देता है। वहीं 5 साल से ज्यादा की अवधि के लिए 85 फीसदी रकम लोन के रुप में देता है। यही नहीं बैंक ग्राहकी मांग के अनुसार एफडी पर मिलने वाले ब्याज को तिमाही, छमाही, सालाना आधार पर भी दे सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited