SBI FD vs Post Office TD: पोस्ट ऑफिस या SBI, डिपॉजिट पर कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

SBI FD vs Post Office TD: पिछले कुछ महीने में देश के प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टर के बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर ग्राहकों को निवेश के लिए आकर्षित करने की कोशिश की है। इसके अलावा कई बैंकों ने नई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है।

SBI FD Rates

SBI FD vs Post Office TD: फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश आज भी बेहद सुरक्षित माना जाता है। पिछले कुछ महीने में देश के प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टर के बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर ग्राहकों को निवेश के लिए आकर्षित करने की कोशिश की है। इसके अलावा कई बैंकों ने नई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अपनी एफडी पर जोरदार ब्याज ऑफर कर रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस में टर्म डिपॉजिट कराने पर कितना ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस और एसबीआई, एफडी पर सबसे अधिक ब्याज कहां मिल रहा है।

फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि

SBI ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट को आठ पीरियड में डिवाइड किया है। 7 दिन से 45 दिन, 46 दिन से 179 दिन, 180 दिन से 210 दिन, 211 दिन से 1 साल से कम, 1 साल से 2 साल से कम, 2 साल से 3 साल से कम, 3 साल से 5 साल से कम, 5 साल और 10 साल तक। इन पीरियड पर दी जाने वाली ब्याज दर अवधि के हिसाब से अलग-अलग होती है।

SBI FD की ब्याज दरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7 दिन से 45 दिन (सामान्य ग्राहकों के लिए 3.5%), 46 दिन से 179 दिन (5.5%), 180 दिन से 210 दिन (6%), 211 दिन से 1 वर्ष से कम (6.25%), 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम (6.8%), 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम (7%), 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम (6.7%), 5 वर्ष से 10 वर्ष तक (6.5%)। वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज का भुगतान किया जाता है। केवल 5 वर्ष और 10 वर्ष तक की सबसे लंबी अवधि की एफडी पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान करता है।
End Of Feed