SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: एसबीआई की 'हर घर लखपति' स्कीम में क्या है खास, जानें डिटेल

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme Details: 'हर घर लखपति' एक प्री कैलकुलेट रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है। जिसे ग्राहक को 1 लाख रुपये या उसके गुणकों में जमा करने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme

SBI Har Ghar Lakhpati Scheme Details: एसबीआई (State Bank of India) ने 'हर घर लखपति' नाम से एक स्कीम निकाली है। इस स्कीम में निवेश करके आप लखपति बन सकते हैं। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर की है। एसबीआई ने इसके एक और स्कीम का ऐलान किया है, जिसका नाम 'एसबीआई पैट्रन्स' (SBI Patrons) है। आइए आपको बताते हैं कि 'हर घर लखपति' स्कीम क्या है और इसका फायदा क्या है?

'हर घर लखपति' स्कीम क्या है?

'हर घर लखपति' एक प्री कैलकुलेट रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है। जिसे ग्राहक को 1 लाख रुपये या उसके गुणकों में जमा करने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है। कई बार हम सब सेविंग के बारे में सोचते ही रह जाते हैं, पैसे नहीं बचा पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए ये एक शानदार स्कीम है, जो आपके फाइनेंश‍ियल गोल को हासिल करने में मदद करेगी।

बच्चों के लिए भी है ये योजना

एसबीआई की यह योजना 18 वर्ष से कम उम्र के आयु वर्ग के लिए भी पेश की गई है। बच्चे घर से मिलने वाली पॉकेट मनी से कुछ पैसे बचाकर इस स्कीम में लगा सकते हैं। इससे उन्हें पैसे का फायदा होने के साथ कम उम्र में ही फाइनेंशियल प्लानिंग और सेविंग की जानकारी होगी। कम उम्र में ही अगर वो सेविंग करना और उसके फायदे जान जाएंगे तो आगे उन्हें सेविंग करने में बहुत मुश्किल नहीं आएगी।

End Of Feed