SBI ने नए साल से पहले ही दिया तोहफा, FD पर अब निवेशकों को मिलेगा अधिक ब्याज
SBI Hike FD Rates: SBI दिसंबर 2023 में टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने वाला पांचवां बैंक बन गया। बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी बैंक ने भी इस महीने अपने टर्म डिपॉजिट पर दरें बढ़ाई हैं। बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा कर अपनी FD स्कीम को आकर्षक बनाया है।

SBI FD, Amrit Kalash FD scheme
SBI Hike FD Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 27 दिसंबर 2023 से प्रभावी हो गई हैं। बैंक ने एक साल और 2 साल से कम, 2 साल से 3 साल से कम और पांच साल से लेकर 10 साल को छोड़कर बाकी सभी अवधी की फिक्स्ड डपॉजिट की दरों में इजाफा किया है। बैंक ने नए साल से पहले ही ब्याज दरों में इजाफा कर लोगों के लिए अपनी FD स्कीम को आकर्षक बनाया है।
7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक ने 50 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है। अब इन डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 46 दिनों से 179 दिनों की FD की दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इसके बाद दरें 4.75 फीसदी हो गई हैं।
5 साल की FD पर ब्याज
180 दिनों से 210 दिनों की अवधि वाले FD पर SBI ने दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इसके बाद FD की दर 5.75 फीसदी हो गई हैं। बैंक ने 211 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि (6 फीसदी) पर दरों में 25 BPS की बढ़ोतरी की है। 3 साल से 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर अब 25 बीपीएस अधिक यानी 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा अतिरिक्त ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों को इन FD पर 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही SBI दिसंबर 2023 में टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने वाला पांचवां बैंक बन गया। बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी बैंक ने भी इस महीने अपने टर्म डिपॉजिट पर दरें बढ़ाई हैं। ब्याज दरों में बढ़ोतरी तब हुई है, जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 दिसंबर की एमपीसी बैठक में लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कर्ज की राह पर युवा! लोन लेने की औसत आयु 21 साल घटी, जानें कारण

परिवार के मृत सदस्य का पैन कार्ड कैसे कैंसिल करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Explainer: क्या होता है ब्लूचिप फंड्स? एक साल में दिया 16% रिटर्न और जोखिम भी कम

Airport travel Advisory: दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन जारी, चाक-चौबंद हुई सुरक्षा

सियासत, महंगाई और आर्थिक आंकड़े? जानें अगले हफ्ते मार्केट पर किसका चलेगा जादू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited