SBI Home Loan: एसबीआई ने बढ़ाया होम लोन ऑफर, अब इस तारीख तक उठा सकते हैं फायदा

SBI Home Loan Offer: पहले यह ऑफर 31 दिसंबर तक के लिए वैध था। लेकिन अब बैंक ने ऑफर को 31 जनवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह छूट सभी होम लोन के लिए मान्य है, जिसमें फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी, विशेषाधिकार और अपॉन घर शामिल हैं।

SBI Loan Offers

SBI Loan Offers

SBI Home Loan Offer: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशल होम लोन अभियान को आगे बढ़ा दिया है। इस अभियान के बैंक होम लोन पर 65 बेसिस प्वाइंट (BPS) की छूट मिलती है। पहले यह ऑफर 31 दिसंबर तक के लिए वैध था। लेकिन अब बैंक ने ऑफर को 31 जनवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह छूट सभी होम लोन के लिए मान्य है, जिसमें फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी, विशेषाधिकार और अपॉन घर शामिल हैं।

CIBIL स्कोर 750-800

750-800 और उससे अधिक के CIBIL स्कोर वालों के लिए बिना रियायत के प्रभावी दर 9.15 फीसदी (EBR+ 0%) है। ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी दर 8.60 फीसदी है। यानी 55 बेसिस प्वाइं की छूट मिल रही है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750-800 और उससे ऊपर है, तो आपको 8.60 फीसदी की दर से होम लोन मिल सकता है।

CIBIL स्कोर 700 -749

700 -749 के बीच CIBIL स्कोर वाले होम लोन 65 बेसिस प्वाइंट की रियायत पर मिलेगी और प्रस्तावित ब्याज दर 8.70 फीसदी (EBR-0.45%) है। क्योंकि रियायत के बिना प्रभावी दर 9.35 फीसदी है।

CIBIL स्कोर 650 - 699

650 - 699 के बीच CIBIL स्कोर वाले होम लोन पर किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। ब्याज दर 9.45 फीसदी है और 550 - 649 (EBR+0.50%) के बीच के CIBIL स्कोर के लिए ब्याज दर 9.65 फीसदी है। .

सिबिल स्कोर 151-200

151-200 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को 65 BPS की रियायत मिलेगी और प्रस्तावित ब्याज दर 8.70% (EBR-0.45%) है, क्योंकि रियायत के बिना प्रभावी दर 9.35 फीसदी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited