Education loan: देश के ये तीन बैंक ऑफर कर रहे एजुकेशन लोन, जानिए कितनी है ब्याज दर

Education loan: ध्यान देने वाली बात यह है कि एजुकेशन लोन सुरक्षित और असुरक्षित दोनों हो सकते हैं। सुरक्षित लोन के लिए उधारकर्ता को कुछ संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है, जबकि असुरक्षित लोन के लिए ऐसी कोई जरूरत नहीं होती। एजुकेशन लोन पर चुकाए गए ब्याज पर इनकम टैक्स कटौती की अनुमति देती है।

एजुकेशन लोन

Education loan: किसी भी अन्य लोन की तरह एजुकेशन लोन के लिए भी ब्याज दर ही अहम है। भारतीय रिजर्व बैंक एजुकेशन लोन को प्राइमरी के रूप में कैटेगराइज करता है, इसलिए सभी बैंक एजुकेशन लोन प्रदान करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एजुकेशन लोन सुरक्षित और असुरक्षित दोनों हो सकते हैं। सुरक्षित लोन के लिए उधारकर्ता को कुछ संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है, जबकि असुरक्षित लोन के लिए ऐसी कोई जरूरत नहीं होती। कुछ बैंक एक सीमा तक असुरक्षित एजुकेशन लोन देते हैं। एक नियम के रूप में असुरक्षित लोन पर सुरक्षित लोन की तुलना में अधिक ब्याज दर लगती है, बशर्ते दोनों की सभी शर्तें समान हों।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन पर 11.15 फीसदी की दर से ब्याज लेता है। बैंक छात्राओं को 50 बेसिस प्वाइंट की छूट प्रदान करता है। SBI स्कॉलर लोन योजना के तहत एसबीआई आईआईटी और अन्य संस्थानों के लिए एजुकेशन पर 8.05 फीसदी से 9.65 फीसदी की दर से लोन देता है।

एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन

भारत के सबसे बड़े प्रइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक की एजुकेशन लोन पर ब्याज दर 9.5% प्रति वर्ष से शुरू होती है। 7.5 लाख रुपये से अधिक के किसी भी लोन में प्रोसेसिंग फीस जोड़ी जाती है और यह लोन राशि का 1 फीसदी तक होती है।
End Of Feed