APK File Fraud: क्या आपके फोन में भी है APK फाइल, हो जाएं सावधान वरना हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार

APK File Fraud: देश के तमाम बैंक अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए टिप्स देते रहते हैं और उन्हें अलर्ट भी करते रहते हैं। हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज के डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े घोटाले के बारे में अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है

APK files Fraud
APK File Fraud: देश में तेजी से बढ़ते डिजिटल बैंकिंग के साथ के साथ साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपनी जाल में फंसाने की कोशिश में जुटे रहते हैं। इसलिए देश के तमाम बैंक अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए टिप्स देते रहते हैं और उन्हें अलर्ट भी करते रहते हैं। हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े घोटाले के बारे में अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। रिवॉर्ड पॉइंट भुनाने का झांसा देकर जालसाज ग्राहकों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने ग्राहकों को सावधान किया था।

APK फाइल फ्रॉड

एंड्रॉइड इकोसिस्टम यूजर्स को प्ले स्टोर पर थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लिकेशन और कंट्रोल स्थापित करने की भी अनुमति देता है। यह हैकर्स के लिए APK इंस्टॉल करके या वैध एप्लिकेशन को ट्रोजन करके यूजर्स के एंड्रॉइड डिवाइस को गलत तरीके से यूज के करने में सक्षम बना देता है।
एसबीआई ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- यह देखा गया है कि धोखेबाज एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुनाने के लिए SMS या व्हाट्सएप पर APK और संदेश भेज रहे हैं। कृपया ध्यान दें कि एसबीआई कभी भी लिंक साझा नहीं करेगा या अनसोल नहीं करेगा। इस तरह के लिंक पर कभी भी क्लिक न करें।
End Of Feed