SBI सिंगापुर में लॉन्च करेगा योनो ग्लोबल, बैंक ने बनाया है ऐसा प्लान
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास करोड़ों का ग्राहकों का बेस है। इस बैंक की पहुंच शहरों से लेकर गांवों तक में है। बैंक जल्द ही सिंगापुर और अमेरिका में अपनी बैंकिंग मोबाइल एप ‘योनो ग्लोबल’ पेश करेगा, जो उसके ग्राहकों को कई सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
SBI YONO,
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही सिंगापुर और अमेरिका में अपनी बैंकिंग मोबाइल एप ‘योनो ग्लोबल’ पेश करेगा, जो उसके ग्राहकों को कई सेवाएं उपलब्ध कराएगा। डिप्टी एमडी (आईटी) विद्या कृष्णन ने सिंगापुर फिनटेक महोत्सव (SFF) से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हम सर्वोत्तम उपलब्ध सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘योनो ग्लोबल’ में निवेश करना जारी रख रहे हैं। हम अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देना चाहते हैं।
भारत और सिंगापुर के बीच सर्विस
तीन दिवसीय सिंगापुर फिनटेक महोत्सव (एसएफएफ) का समापन 17 नवंबर को होगा। कृष्णन ने सिंगापुर स्थित डिजिटल मंच समर्थकों के साथ-साथ स्थानीय नियामक तथा केंद्रीय बैंक, सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) के साथ भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों की बड़ी संख्या को देखते हुए भारत और सिंगापुर के बीच सेवाओं पर लगातार काम कर रहे हैं।
ऐसे करेगा काम
एसबीआई वर्तमान में नौ देशों में ‘योनो ग्लोबल’ सेवाएं प्रदान करता है। इसकी शुरुआत सितंबर 2019 में ब्रिटेन से की गई थी। एसबीआई की विदेशी परिचालन की ‘बैलेंस शीट’ करीब 78 अरब अमेरिकी डॉलर की है। सिंगापुर में एसबीआई अपने ‘योनो ग्लोबल’ एप को ‘पे-नाउ’ के साथ मिलकर पेश करेगा।
देश का सबसे बड़ा बैंक
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास करोड़ों का ग्राहकों का बेस है। इस बैंक की पहुंच शहरों से लेकर गांवों तक में है। एसबीआई एक चौथाई बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा भारतीय बैंक है। इसके पास 22,405 से अधिक ब्रॉन्च, 65,627 एटीएम/एडीडब्ल्यूएम, 76,089 बीसी आउटलेट का नेटवर्क है। इसके जरिए बैंक 48 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited