SBI New Schemes: एसबीआई ने लॉन्च कीं हर घर लखपति और एसबीआई Patrons स्कीम्स, जानिए इनमें क्या है खास

SBI New Schemes: देश के सबसे बड़े और सरकार बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने दो नई जमा स्कीम्स हर घर लखपति (Har Ghar Lakhpati) और एसबीआई पैट्रॉन्स (SBI Patrons) लॉन्च की हैं। आइए जानिए इसके उद्देश्य क्या हैं।

एसबीआई ने लॉन्च की नई स्कीम्स

SBI New Schemes: सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जमा आकर्षित करने के लिए दो नई जमा स्कीम्स ‘हर घर लखपति’ (Har Ghar Lakhpati) और ‘एसबीआई पैट्रॉन्स’ (SBI Patterns) लॉन्च की हैं। एसबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ये योजनाएं ग्राहकों को अधिक वित्तीय लचीलापन और उन्नत मूल्य प्रदान करने के लिए तैयार की गई हैं। वित्तीय सुरक्षा की व्यापक आकांक्षा को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने एक बयान में कहा कि ‘हर घर लखपति’ एक पूर्व-गणना वाली रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है, जो ग्राहकों को 1,00,000 रुपये या इसके गुणकों में जमा करने में मदद करने के लिए तैयार की गई है।

SBI ने कहा कि यह प्रोडक्ट वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाता है, जिससे ग्राहक प्रभावी ढंग से योजना बना सकते हैं और बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, बैंक ने 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के सीनियर सिटिजन्स के लिए विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘एसबीआई पैट्रन्स’ भी लॉन्च की। यह प्रोडक्ट कई सीनियर सिटिजन्स के बैंक के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को ध्यान में रखते हुए बढ़ी हुई ब्याज दरें प्रदान करता है।

‘एसबीआई पैट्रन’ मौजूदा और नए फिक्स्ड डिपॉजिट ग्राहकों, दोनों के लिए उपलब्ध है। ‘एसबीआई पैट्रन्स’ जमाकर्ताओं को सीनियर सिटिजन्स को दी जाने वाली ब्याज दर की तुलना में 0.1 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा, जबकि रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली दरों के समान होगी।

End Of Feed