SBI Missed Call Balance Check: सिर्फ 1 मिस कॉल से मालूम चल जाएगा अकाउंट बैलेंस, एसबीआई दे रहा ये जबरदस्त सुविधा

SBI Missed Call Balance Check: भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कई जरूरी कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल सर्विस की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत एसबीआई ग्राहक एक मिस कॉल से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

SBI Missed Call Balance Check: एसबीआई के ग्राहक सिर्फ 1 मिस कॉल से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं

मुख्य बातें
  • एसबीआई ने शुरू की है मिस्ड कॉल सर्विस
  • मिस कॉल से मिल जाएगी अकाउंट बैलेंस की जानकारी
  • इस सर्विस के लिए कुछ जरूरी काम करना जरूरी है

SBI Missed Call Balance Check: देश का सबसे बड़ा बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सभी जरूरी कदम उठा रहा है। मौजूदा समय में भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई की कई सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं और ग्राहकों को अपने जरूरी काम निपटाने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग की शुरुआत की है। इस सर्विस के तहत सिर्फ एक मिस कॉल से ही ग्राहकों के कई जरूरी काम पूरे हो जाएंगे।

मिस कॉल से कैसे चेक कर सकते हैं अकाउंट बैलेंस

आमतौर पर एक साधारण आदमी अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए ब्रांच जाकर पासबुक अपडेट कराता है या फिर एटीएम से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करता है। लेकिन अब ये अहम काम सिर्फ एक मिस कॉल से भी पूरा हो सकता है। एसबीआई ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंज चेक करने के लिए 09223766666 पर मिस कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एसएमएस के जरिए भी अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको BAL लिखकर 09223766666 पर एसएमएस करना होगा।

मिस्ड कॉल सर्विस का फायदा उठाने के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान

एसबीआई की मिस्ड कॉल सर्विसेज का फायदा उठाने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। ध्यान रहे कि आप जिस मोबाइल नंबर से मिस कॉल या मैसेज करेंगे, वह मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर होना चाहिए। इसके साथ ही आपको मिस्ड कॉल सर्विस का लाभ उठाने के लिए पहले इस सेवा के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा।

End Of Feed