SBI: आज दोपहर अचानक क्यों बंद हो गईं SBI की तमाम सर्विस, बैंक ने बताई है ये वजह

State Bank Of India: बैंक ने कहा था कि वित्त वर्ष की समाप्ति वाली गतिविधियों की वजह से इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब एंड मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई सर्विस एक अप्रैल को उपलब्ध नहीं रहेगी। SBI विभिन्न मैट्रिक्स के आधार पर देश का सबसे बड़ा सरकारी कमर्शियल बैंक है।

SBI Net Banking

SBI Net Banking

State Bank Of India: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑनलाइन सर्विस आज दोपहर कुछ घंटों के लिए बंद हो गई थी। हालांकि, बैंक ने पहले ही इस बारे में अपने ग्राहकों सूचित कर दिया था। बैंक ने कहा था कि वित्त वर्ष की समाप्ति वाली गतिविधियों की वजह से इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब एंड मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई सर्विस एक अप्रैल को उपलब्ध नहीं रहेगी। इस वजह से आज दोपहर में कुछ घंटे के लिए बैंक की सर्विस काम नहीं कर रही थीं।

कौन सी सर्विस हुई बंद

SBI ने सोमवार को कहा कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई की सेवाएं 1 अप्रैल को 12.20 IST से 15.20 बजे IST के बीच उपलब्ध नहीं होंगी। बैंक ने एक्स पर पोस्ट लिखकर बताया- 'वार्षिक समापन गतिविधि के कारण, इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो, बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई की सर्विस एक अप्रैल 2024 को 12:20 बजे IST और 15:20 बजे IST के बीच उपलब्ध नहीं रहेगी। इस अवधि के दौरान, यूपीआई लाइट और एटीएम की सेवाएं उपलब्ध होंगी।

कार्ड के चार्ज में बदलाव

भारतीय स्टेट बैंक ने क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस और अन्य सहित एसबीआई डेबिट कार्ड की विभिन्न कैटेगरी के लिए वार्षिक रखरखाव शुल्क को अपडेट किया है। ये संशोधित शुल्क क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल और कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ युवा, गोल्ड, कॉम्बो और प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए एक अप्रैल से प्रभावी हो गए हैं। इसके अतिरिक्त, एसबीआई डेबिट कार्ड जारी करने और बदलने से जुड़ी फीस को समायोजित करेगा। इसके अलावा एक अप्रैल से कुछ क्रेडिट कार्डों में बदलाव किए गए हैं।

सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक

भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, जमा, ब्रॉन्च, ग्राहकों और कर्मचारियों सहित विभिन्न मैट्रिक्स के आधार पर देश का सबसे बड़ा सरकारी कमर्शियल बैंक है। 125 मिलियन इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स और 133 मिलियन मोबाइल बैंकिंग यूजर्स के साथ एसबीआई ने डिजिटल बैंकिंग में मजूबत कदम जमाया है। बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म, YONO में 7.05 करोड़ से अधिक पंजीकृत यूजर्स हैं और FY24 की तीसरी तिमाही में 33.1 लाख नए यूजर्स जुड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited