SBI या PNB, फिक्स्ड डिपॉजिट पर कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज
Best FD Rates of SBI and PNB: भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को लगातार दूसरी बार रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि, इससे पहले RBI ने लगातार 4 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने की वजह से कर्ज की ब्याज दरें बढ़ जाती हैं।
अमृत कलश एफडी स्कीम में 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है
Best FD Rates of SBI and PNB: भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को लगातार दूसरी बार रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि, इससे पहले RBI ने लगातार 4 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने की वजह से जहां एक तरफ कर्ज की ब्याज दरें बढ़ जाती हैं तो वहीं दूसरी तरफ फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज बढ़ जाता है। रेपो रेट में कोई बदलाव न होने की वजह से लोगों को अभी भी एफडी पर अच्छा ब्याज मिल रहा है। अगर भविष्य में आरबीआई रेपो रेट में कटौती करता है तो इससे एफडी पर मिलने वाला ब्याज भी कम हो सकता है।
वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज
यहां हम आपको देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में शामिल भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज के बारे में बताएंगे कि इन दोनों में से कौन-सा बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहा है। बताते चलें कि एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें इंवेस्टमेंट के टेन्योर पर निर्भर करती है। इसके अलावा, देश के सभी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक- SBI, 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। इस एफडी स्कीम का नाम अमृत कलश है, जिसकी अवधि 400 दिनों की है। इसके अलावा 2 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर 7.00 प्रतिशत, 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर 6.80 प्रतिशत, 3 साल से 10 साल तक की एफडी पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। पीएनबी 444 दिनों की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा 666 दिनों की एफडी पर 7.05 प्रतिशत, 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 7.00 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 1 साल से 443 दिन, 445 दिन से 665 दिन, 667 दिन से 2 साल के टेन्योर वाली एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक 6.80 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited