Amrit Kalash FD: SBI की 400 दिनों की जोरदार FD स्कीम, जानें निवेश पर होगी कितनी कमाई
SBI Amrit Kalash FD: SBI स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर जोरदार ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम में आप 400 दिनों के लिए निवेश कर 7 फीसदी से अधिक का ब्याज हासिल कर सकते हैं। SBI की अमृत कलश एफडी योजना में आप आसानी से निवेश कर सकते हैं।
SBI special Amrit Kalash FD
SBI Amrit Kalash FD: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का जोरदार मौका दे रहा है। स्टेट बैंक एक स्पेशल एफडी स्कीम चला रहा है, जिसका नाम अमृत कलश एफडी स्कीम है। इस स्कीम में आप 400 दिनों के लिए निवेश कर बढ़िया रिटर्न हासिल कर सकते हैं। SBI स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर जोरदार ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम में आप 400 दिनों के लिए निवेश कर 7 फीसदी से अधिक का ब्याज हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम में 30 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।
400 दिनों के निवेश पर कितना ब्याज
SBI की अमृत कलश एफडी योजना में आप आसानी से निवेश कर सकते हैं। स्टेट बैंक इस स्कीम पर सात फीसदी से अधिक का ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक रेगुलर ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को निवेश पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
इस स्कीम में निवेश करने वालों को मैच्येरिटी के बाद ब्याज का भुगतान टीडीएस को घटाकर खाते में जमा किया जाता है।
SBI ने एफडी की दरों में किया इजाफा
एसबीआई ने 46 दिनों से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी की दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है। अब यह 4.75 फीसदी से बढ़कर 5.50 फीसदी हो गई है। बैंक ने 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। यह 5.75 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी हो गई है। बैंक ने 211 दिनों से 1 वर्ष से कम अवधि के लिए एफडी दरों में भी 25 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है। यह 6 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो गई है।
एसबीआई अमृत कलश एफडी में कैसे निवेश करें
- अगर आप भी एसबीआई की इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।
- ऑनलाइन निवेश करने के लिए आप नेट बैंकिंग या एसबीआई योनो ऐप की मदद ले सकते हैं।
- इस स्कीम में आपको प्री-मैच्योर निकासी और लोन की सुविधा भी मिलती है।
- अगर पॉलिसीधारक मैच्योरिटी से पहले रकम निकालना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
उत्तर प्रदेश में शादी के लिए सरकार दे रही 20000, किसे और कैसे मिलेंगे पैसे, जानें सबकुछ
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: एसबीआई की 'हर घर लखपति' स्कीम में क्या है खास, जानें डिटेल
Air India Express शुरू करेगी नई फ्लाइट सुविधा, अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक और भुवनेश्वर
EPFO: ईपीएफओ ने शुरू किया सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम, 68 लाख सदस्यों को मिलेगा फायदा
Indian Railways: अब हर 15 दिनों में धुलेगा ट्रेन का कंबल, यात्रियों को मिलेगा साफ-सुथरा बेडरोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited