Bank FD Rates: दिसंबर में इन 7 बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानें कहां मिल रहा सबसे अधिक रिटर्न

Bank FD Rates Hike in December: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 दिसंबर की एमपीसी बैठक में लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा था। लेकिन इसके बावजूद बैंकों ने FD की दरों में इजाफा किया है। बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।

बैंक एफडी दरें

Bank FD Rates Hike in December: देश के कई बैंकों ने दिसंबर 2023 में फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में (FD Interest Rate) इजाफा किया है। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, डीसीबी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 दिसंबर की एमपीसी बैठक में लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा था। लेकिन इसके बावजूद बैंकों ने FD की दरों में इजाफा किया है। बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की स्कीम्स पर ब्याज दरों में इजाफा कर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलग-अलग मैच्योरिटी अवधि की FD की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट से लेकर 125 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। ये दरें 29 दिसंबर से 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर लागू हैं। ब्याज दरों में हालिया बदलाव के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों को 4.25 फीसदी से 7.255 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी से 7.75 फीसदी तक की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में इजाफा किया है। यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू है। नई दरें 27 दिसंबर 2023 से प्रभावी है। हालिया बढ़ोतरी के बाद एसबीआई 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5 से 7 फीसदी तक की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इन डिपॉजट पर 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त मिलेंगे।
End Of Feed