SBI Loan: सिर्फ 45 मिनट में 50 लाख का लोन देगा SBI, जानें-कौन कर सकता है अप्लाई

SBI Loan: SBI के इस नए प्रोडक्ट का नाम एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन है। प्रॉफिट और ग्रोथ को बढ़ाने के लिए, एसबीआई स्मॉल बिजनेस लोन देने पर दोगुना जोर रहा है। इस योजना के तहत एमएसएमई द्वारा बिना वित्तीय डिटेल्स के 50 लाख रुपये का कर्ज लिया जा सकता है।

SBI SME Digital Business loan

SBI Loan: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिर्फ 45 मिनट में लोन मंजूर करेगा। बैंक छोटे व्यवसायों को लोन देने पर ध्यान केंद्रित करेगा। छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए बैंक लोन को आकर्षक बनाने के लिए 45 मिनट में SME को लोन देने की योजना बना रहा है। SBI के इस नए प्रोडक्ट का नाम एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन है। प्रॉफिट और ग्रोथ को बढ़ाने के लिए, एसबीआई स्मॉल बिजनेस लोन देने पर दोगुना जोर रहा है। एक आधिकारिक बयान में एसबीआई ने कहा कि एमएसएमई लोन अगले 5 वर्षों में बैंक की ग्रोथ और प्रॉफिट का सेंटर प्वाइंट होगा।

सर्विस प्वाइंट

लोन का दायरा बढ़ाने के लिए एसबीआई का लक्ष्य छोटे व्यवसायों के लिए कर्ज मुहैया करना है। बैंक सभी पार्टनर सर्विस प्वाइंट टचपॉइंट्स और क्यूआर कोड के माध्यम से उपलब्धता का विस्तार करने की योजना बना रहा है। ग्राहक किसी कर्मचारी, वेबसाइट, विज्ञापन या ऐप के माध्यम से प्रोडक्ट के साथ बातचीत कर सकता है। जब भी कोई ग्राहक बैंक प्रोडक्ट के साथ इंटरैक्ट करता है, उसे ग्राहक टचपॉइंट कहा जाता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई ग्राहक सोशल मीडिया पर लोन का विज्ञापन देखता है, तो उसे ग्राहक टचपॉइंट कहा जाएगा।

ऑनलाइन मिलेगा लोन

एसबीआई 45 मिनट तक के एंड-टू-एंड मंजूरी समय के साथ यह लोन ऑनलाइन पेश करेगा। इस योजना के तहत एमएसएमई द्वारा बिना वित्तीय डिटेल्स के 50 लाख रुपये का कर्ज लिया जा सकता है। एसबीआई लोन के लिए फाइनेंशियल डिटेल्स नहीं मांगेगा। इसके बजाय, वैल्यूएश के लिए उधारकर्ता के ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और जीएसटी रिटर्न की जांच की जाएगी।

End Of Feed