Retail Loan Rate: SBI के साथ इस सरकारी बैंक ने भी दिया झटका, अब ग्राहकों का बढ़ जाएगा खर्च
Banks Hike Retail Loan Rate: रिटेल लोन की दर में इजाफा करने वाले बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) शामिल हैं। आम तौर पर लोन के रेट्स में इजाफा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद देखने को मिलता है।
SBI Loan Rates
Banks Hike Retail Loan Rate: देश के कई बैंकों ने होम लोन छोड़कर रिटेल लोन (पर्सनल और ऑटो लोन) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक अपनी मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स (MCLR) को फिर से बढ़ा रहे हैं। हालांकि, होम लोन के रेट्स में अभी किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया गया है। यह फरवरी 2023 से अपरिवर्तित रेपो दर से जुड़ा हुआ है। रिटेल लोन की दर में इजाफा करने वाले बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।
आम तौर पर लोन के रेट्स में इजाफा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद देखने को मिलता है, लेकिन इस बार बैंकों ने रेपो रेट के स्थिर रहने के बावजूद यह इजाफा किया है।
SBI और BOB ने किया इतना इजाफा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में दिसंबर तक 8.65 फीसदी पर ऑटो लोन देने वाले एसबीआई ने शुरुआती दर को बढ़ाकर 8.85 फीसदी कर दिया है। खासकर हाई क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए यह इजाफा हुआ है। रेट्स में इसी तरह के बदलाव कई और बैंकों ने भी किए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑटो लोन की दरों को 8.7 फीसदी से बढ़ाकर 8.8 फीसदी कर दिया है और प्रोसेसिंग फीस को फिर से लागू कर दिया है। बैंक ने प्रोसेसिंग फीस त्योहारी समय में जीरो कर दिया था।
यूनियन बैंक के नए रेट्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऑटो लोन और कुछ चुनिंदा पर्सनल लोन की दरों पर लगने वाले ब्याद में इजाफा किया है। बैंक ने ऑटो लोन की दर को बढ़ाकर 9.15 फीसदी कर दिया है, जो पहले 8.75 फीसदी पर थी। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि 3 जनवरी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने होम लोन की ब्याज दरों को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
PAN 2.0 में छपेगा QR कोड तो क्या खराब हो जाएगा पुराना कार्ड, क्या नया बनवाने में लगेंगे पैसे, जानें हर सवाल का जवाब
Inflation: खाद्य महंगाई में होगी कमी, आर्थिक विकास पकड़ेगा रफ्तार
Employees Provident Fund Organisation: PF का कितना पैसा कहां जाता है, झटपट ऐसे चेक करें बैलेंस
EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited