अब रिकरिंग डिपॉजिट पर बैंक दे रहे हैं ज्यादा रिटर्न, चेक करें लेटेस्ट रेट

Recurring Deposit interest rate: केंद्रीय बैंक ने अक्टूबर में मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो दर को 5.9 फीसदी तक ले जाने के लिए 50 आधार अंकों की वृद्धि का निर्णय लिया था।

money

Recurring Deposit interest rate: अब आरडी पर बैंक दे रहे हैं ज्यादा रिटर्न

नई दिल्ली। जब से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल मई से रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, तब से रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरें काफी बढ़ गई हैं। ऋणदाता अब आरडी पर ग्राहकों को 4.25 फीसदी से 6.25 फीसदी तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं। भारत में अधिकांश प्रमुख बैंक 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए आरडी प्रदान करते हैं।

एसबीआई की आरडी पर इतना मिल रहा है ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 22 अक्टूबर 2022 से आरडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। बैंक 1 साल से 10 सालों में मैच्योर होने वाली आरडी पर 6.10 फीसदी से 6.25 फीसदी तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 1 साल से 2 साल से कम अवधि के RD पर ब्याज दर 6.10 फीसदी है, 2 साल से 3 साल से कम की अवधि के लिए ग्राहकों को 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। 3 साल से 5 साल से कम पर 6.10 फीसदी और 5 साल और 10 साल तक की आरडी चुनने वाले ग्राहकों को 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।

एचडीएफसी बैंक में इतना होगा फायदा

प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने हाल ही में सभी अवधि के लिए आरडी पर अपनी ब्याज दर में वृद्धि की थी। 6 महीने में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक 4.50 फीसदी और 9 महीने में मैच्योर होने वाली जमा पर एचडीएफसी बैंक 5.25 फीसदी ब्याज देता है। 12 महीने में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 6.10 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी और 15 महीने से 24 महीने में मैच्योर होने वाली आरडी पर अब 6.15 फीसदी ब्याज मिलता है। 90 महीने से 120 महीने में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 6.20 फीसदी की पेशकश है।

आरडी पर आईसीआईसीआई बैंक की दरें

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 6 महीने से लेकर 10 साल तक की आरडी ऑफर करता है। इन जमाओं पर आपको 4.25 फीसदी से 6.20 फीसदी का ब्याज मिलेगा। ये दरें 18 अक्टूबर से प्रभावी हैं। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 'रिकरिंग डिपॉजिट 6 महीने की न्यूनतम अवधि (और उसके बाद 3 महीने के गुणकों में) अधिकतम 10 सालों तक उपलब्ध होगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited