SBI के मुकाबले FD पर कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, कितना रिटर्न दे रहे हैं HDFC और ICICI बैंक?

SBI vs HDFC vs ICICI Bank FD Rates: इन सभी बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जा रहे ब्याज की तुलना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की FD की दरों से की गई है। भारतीय स्टेट बैंक ने अक्टूबर महीने में फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

SBI, SBI FD, HDFC, Fixed Deposits, सेविंग,

SBI vs HDFC vs ICICI Bank FD Rates: अक्टूबर महीने में HDFC Bank, ICICI Bank, और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (FD Interest Rate) में बदलाव किया है। इन सभी बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जा रहे ब्याज की तुलना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की FD की दरों से की गई है। भारतीय स्टेट बैंक ने अक्टूबर महीने में फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक ने आखिरी बार 15 फरवरी, 2023 को FD की दरों में बदलाव किया था।

स्टेट बैंक एफडी

SBI सामान्य नागरिकों के लिए 3 फीसदी से लेकर 7.10 फीसगी के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। SBI की वेबसाइट के अनुसार, 7.10% की ब्याज दर पर 400 दिनों की अमृत कलश स्पेशल स्कीम पर मिल रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों 7.60% की ब्याज दर इस FD स्कीम पर बैंक ऑफर कर रहा है। यह योजना 31 दिसंबर, 2023 तक वैध रहेगी।

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक नियमित नागरिकों के लिए 3 फीसदी से 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 फीसदी से 7.60 फीसदी के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। 15 महीने से 2 साल से कम की अवधि पर 7.60 की उच्चतम ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है। ये दरें 16 अक्टूबर 2023 से लागू हैं।

End Of Feed