SBI: जल्द बंद हो जाएगी SBI की जोरदार ब्याज वाली स्कीम, सीनियर सिटीजन के पास निवेश का मौका

SBI Wecare Scheme: SBI ने सीनियर सिटीजन के लिए वीकेयर निवेश योजना को कोविड के दौरान शुरू किया था। इसे बुजुर्गों के पैसों को सुरक्षित रूप से निवेश के लिए शुरू किया गया था। ​​​इस स्कीम में केवल सीनियर सिटीजन ही निवेश कर सकते हैं। निवेश के लिए दो अवधि के विकल्प दिए गए हैं।

एसबीआई

SBI Wecare Scheme: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ऑफर कर रहा है। इस स्कीम का नाम एसबीआई वीकेयर स्कीम (SBI Wecare Scheme) है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 वर्षों तक की अवधि की एफडी के लिए सबसे अधिक ब्याज मिलता है। एसबीआई वीकेयर स्कीम में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है। इसके बाद इस स्कीम में निवेश का मौका नहीं मिलेगा।

कितना मिलता है ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस स्कीम में निवेश पर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम में निवेश कर SBI की FD से 0.50 फीसदी अधिक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। फिलहाल SBI की FD में निवेश पर 7.50 फीसदी की दर से अधिकतम ब्याज मिल रहा है। SBI की रेगुलर FD में सात दिन से लेकर 10 साल के निवेश पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी दर से ब्याज मिल रहा है।

सबसे अधिक रिटर्न देने वाला विकल्प

SBI ने सीनियर सिटीजन के लिए वीकेयर निवेश योजना को कोविड के दौरान शुरू किया था। इसे बुजुर्गों के पैसों को सुरक्षित रूप से निवेश के लिए शुरू किया गया था। यह स्कीम FD में सबसे अधिक रिटर्न देने वाला विकल्प है। बैंक निवेश के लिए अंतिम तारीख 30 सितंबर तय की है। डेडलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं इसपर बैंक की तरफ से कोई नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है।

End Of Feed