SBM Bank India FD: स्पेशल FD पर ये बैंक दे रहा है जबरदस्त ब्याज, 391 दिनों के निवेश पर मिलेगा बंपर रिटर्न

SBM Bank India FD: एसबीएम बैंक इंडिया ने नए साल के पहले महीने में एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD) लॉन्च की है। नए साल में कई और बैंकों ने जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में FD की ब्याज दरों में इजाफा किया। FD की दरों में इजाफा कर बैंक ग्राहकों आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।

FD Rates, fixed deposit rates,

SBM Bank India FD: एसबीएम बैंक इंडिया ने नए साल के पहले महीने में स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD) के लिए नई ब्याज दर का ऐलान किया है। भारतीय नागरिक के अलावा विदेशों में रहने वाले भारतीय (NRI) भी इस FD स्कीम में निवेश कर सकते हैं।बैंक की नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर लागू हैं। इसमें कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल दोनों तरह की एफडी शामिल हैं।

391 दिनों के निवेश पर कितना ब्याज

इस एफडी स्कीम के जरिए बैंक तीन साल दो दिन से अधिक, लेकिन पांच साल के कम की एफडी अवधि पर प्रति वर्ष 8.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 391 दिन से 15 महीने तक के स्मॉल पीरियड वाली FD पर बैंक 8.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों को एसबीएम बैंक इंडिया स्पेशल एफडी पर 0.5 फीसदी का अतिरिक्त बेनिफिट दे रहा है। इसे खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है।

क्यों बैंक ने बढ़ाई एफडी की दरें

एसबीएम बैंक इंडिया से पहले कई बैंकों ने साल के अंत में क्रेडिट मांग को पूरा करने के लिए अपनी एफडी दरें बढ़ा दी थीं। हालांकि इस बात का कोई स्पष्ट संकेत नहीं है कि ब्याज दरें अपने चरम पर पहुंच गई हैं, कई सतर्क निवेशक विभिन्न बैंकों में एफडी दरों में हालिया बढ़ोतरी के फायदों का कैलकुलेशन कर रहे हैं।

End Of Feed