Aadhar Card: स्कैमर्स ने खोजा नया तरीका, सिर्फ आधार से कर देंगे अकाउंट खाली, OTP की भी नहीं जरूरत
भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने और इसे ज्यादा सुविधाजानक बनाने के लिए 2016 में आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) की शुरुआत की थी। लेकिन अब स्कैमर्स की नजर इसपर पड़ चुकी है और सिर्फ आधार कार्ड नंबर से ही आपका बैंक अकाउंट खाली किया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि आप अपना बचाव कैसे कर सकते हैं।
स्कैमर्स ने खोजा नया तरीका, सिर्फ आधार से कर देंगे अकाउंट खाली, OTP की भी नहीं जरूरत
Aadhar Card: 2016 में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने और इसे ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार द्वारा आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) की शुरुआत की गई थी। इस सिस्टम का इस्तेमाल करने पर आपको कोई OTP भी दर्ज नहीं करना और न ही कैश निकालने के लिए आपको ATM की जरूरत पड़ती है। आप आसानी से सिर्फ अपने फिंगरप्रिंट को स्कैन करके कैश निकाल सकते हैं। बस आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक्ड होना चाहिए। लेकिन अब इस सिस्टम पर स्कैमर्स की नजर पड़ चुकी है और वह इसका इस्तेमाल लोगों के बैंक अकाउंट खाली करने के लिए कर रहे हैं।
ऐसे कर रहे अकाउंट खाली
AePS का सबसे अच्छा फीचर यही था कि पैसे निकालने, ट्रान्सफर करने या पेमेंट करने के लिए आधार कार्ड होल्डर के फिंगरप्रिंट की जरूरत होती थी। लेकिन स्कैमर्स सरकारी दस्तावेजों से आपके फिंगरप्रिंट को कॉपी करके और आपके आधार कार्ड नंबर को दर्ज करके आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं। एक बार किसी भी व्यक्ति के फिंगरप्रिंट और आधार नंबर की जानकारी स्कैमर्स के पास पहुंच जाए तो फिर बैंक अकाउंट खाली करने में बस कुछ मिनट ही लगते हैं।
यह भी पढ़ें: New TVS Jupiter 110 Launched: नए और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ TVS जुपिटर, पहले से बेहतर माइलेज भी मिलेगी
ऐसे करें अपना बचाव
AePS डिफॉल्ट तौर पर सभी आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एनेबल्ड होता है इसिल्लिये कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से इस प्रकार के स्कैम का शिकार हो सकता है। आइये आपको बताते हैं कि आप अपना बचाव किस तरह कर सकते हैं। सबसे पहले तो अपना आधार कार्ड या आधार नंबर किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें। दूसरा एक तरीका यह भी है कि आप मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें। मास्क्ड आधार कार्ड में सिर्फ और सिर्फ आपके आधार नंबर के आखिरी 4 अंक दिखते हैं और इसके खो जाने पर भी कोई आपके बैंक अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता है। तीसरा एक तरीका यह भी है कि आप mAadhar ऐप की मदद से अपने बायोमेट्रिक को लॉक कर लें। इससे आपका AePS भी डिसेबल हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited