SCSS Vs FD: 5 साल के लिए लगाने हों पैसे तो कौन सा ऑप्शन है बेहतर?

रिटायरमेंट के बाद वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए अच्छी प्लानिंग बहुत जरूरी है। रिटायरमेंट प्लानिंग की बात होती है तो अक्सर लोग बेहतर रिटर्न के साथ-साथ सुरक्षा भी तलाशते हैं। बेहतर रिटर्न और सुरक्षा की बात होते ही बैंक की फिक्स्ड डिपाजिट योजनाओं (FD) का ख्याल जरूर आता है। दूसरी तरफ वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी इन्वेस्टमेंट का शानदार ऑप्शन है। अगर आपको 5 सालों के लिए पैसे इन्वेस्ट करने हों तो आपके लिए कौन सा ऑप्शन बेहतर है? आइए जानने की कोशिश करते हैं।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना बनाम FD

SCSS Vs FD: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रिटायरमेंट के बाद वित्तीय चुनौतियां बढ़ जाती हैं। वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए अच्छी प्लानिंग बहुत जरूरी है। जब भी एक अच्छी रिटायरमेंट प्लानिंग की बात होती है तो बेहतर रिटर्न के साथ-साथ सुरक्षा भी जरूरी हो जाती है। सुरक्षा और बेहतर रिटर्न की बात होते ही दिमाग में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं (FD) का ख्याल जरूर आता है। इस वक्त देश के विभिन्न बैंक 7 दिनों से 10 साल तक की FD योजनाओं पर 4.50% से 9.25% सालाना ब्याज दे रहे हैं। दूसरी तरफ भारत सरकार की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) है जिसमें सालाना 8.2% ब्याज मिल रहा है। आईए जानते हैं कि अगर आपको 5 सालों के लिए पैसे इन्वेस्ट करने हो तो इन दोनों में से कौन सा ऑप्शन बेहतर हो सकता है।

बैंक की FD योजनाएं5 साल वाली FD योजना पर सर्वाधिक 8% सालाना ब्याज इंडसिंड बैंक दे रहा है। वहीं यस बैंक की 5 साल वाली FD योजना में 7.75% सालाना ब्याज मिलता है। एक्सिस बैंक और HDFC बैंक भी 5 साल वाली FD योजनाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% सालाना ब्याज दे रहे हैं। दूसरी तरफ अगर पोस्ट ऑफिस, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और IDFC फर्स्ट बैंक की 5 साल वाली FD योजनाओं में 7.5% सालाना ब्याज मिलता है। FD योजना में एक बार इन्वेस्ट किए गए पैसे को आप 5 साल से पहले नहीं निकाल सकते। अगर FD योजना में इन्वेस्ट किए गए पैसे पर आप सालाना 50,000 से ज्यादा ब्याज कमाते हैं तो टैक्स कटौती भी की जाती है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजनावरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम है और इसमें इन्वेस्ट किए गए पैसे पर आपको सरकार की गारंटी मिलती है। सरकार की सुरक्षा की गारंटी के साथ-साथ आपको सालाना 8.02% ब्याज भी मिलता है। इतना ही नहीं इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक की टैक्स छूट भी मिलती है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में आप अधिकतम 30 लाख रुपए 5 सालों के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। SCSS में इन्वेस्ट किए गए पैसे को अब मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं।

End Of Feed