Special FD Deadline: इन बैंको की FD में 30 सितंबर तक ही कर सकते हैं निवेश, जान लीजिए ब्याज दर

Special FD Deadline: म्यूचुअल फंड की बढ़ती लोकप्रियता से मुकाबला करने के लिए, बैंकों ने हाल के दिनों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा किया है। बैंकों ने सीमित समय के निवेश के लिए कई एफडी स्कीम लॉन्च की थीं, जो इस महीने यानी 30 सितंबर को बंद हो जाएंगी।

Bank FD Interest Rates
Special FD Deadline: फिक्स्ड डिपॉजिट अभी भी लोगों के बीच लोकप्रिय है, जो लोग रिस्क नहीं लेना चाहते हैं वो इसमें निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड की बढ़ती लोकप्रियता से मुकाबला करने के लिए, बैंकों ने हाल के दिनों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा किया है। बैंकों ने सीमित समय के निवेश के लिए कई एफडी स्कीम लॉन्च की थीं, जो इस महीने यानी 30 सितंबर को बंद हो जाएंगी। इनमें निवेश करने का आखिरी मौका 30 सितंबर 2024 तक ही है।

SBI एफडी स्कीम

अमृत कलश, वी केयर FD फरवरी 2023 में लॉन्च की गई थी। फिर इन्हें समय-समय पर आगे बढ़ाया गया। इस स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है। बैंक इस स्कीम में निवेश करने वाले समान्य नागरिकों को 400 दिनों की डिपॉजिट पर 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। SBI वी केयर FD भी 30 सितंबर, 2024 को समाप्त हो जाएगी।

पंजाब एंड सिंध बैंक की एफडी

पंजाब एंड सिंध बैंक के पास निश्चित अवधि की तीन एफडी हैं, जो 30 सितंबर को समाप्त हो रही हैं। 222 दिनों की एफडी पर 6.30 फीसदी की दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है। 333 दिनों की एक एफडी पर बैंक 7.15 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर करता है। 444 दिनों की एक एफडी पर बैंक 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। ये दरें सामान्य ग्राहकों के लिए हैं। वहीं, 60 साल की उम्र से ऊपर के लोगों को 50 बेसिसि प्वाइंट अधिक ब्याज के रूप में मिलेंगे।
End Of Feed