Share Market Today: सेंसेक्स में आई 820 अंकों की गिरावट, लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
भारतीय शेयर मार्केट आज लाल निशान के साथ बंद हुआ है। रियल्टी और IT छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में भारी बिकवाली देखने को मिली जिसकी वजह से आज सेंसेक्स 820 अंक तो वहीं निफ्टी में 257 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। शेयर मार्केट में कैसा रहा आज का दिन और आने वाले दिनों को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय, आइये जानते हैं।



सेंसेक्स में आई 820 अंकों की गिरावट, लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में आईटी और रियलिटी को छोड़कर सभी सेक्टर में भारी बिकवाली रही। भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट में बंद हुए हैं। सेंसेक्स कारोबार के अंत में 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 पर आ गया। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 257.85 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के बाद 23,883.45 पर आ गया। निफ्टी बैंक 718.95 अंक या 1.39 प्रतिशत की भारी गिरावट के बाद 51,157.80 पर आ गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 596.25 अंक या 1.07 प्रतिशत गिरने के बाद 55,257.50 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 233.55 अंक या 1.28 प्रतिशत गिरने के बाद 17,991.60 पर बंद हुआ।
बिकवाली और टॉप गेनर्स
निफ्टी के पीएसई सेक्टर में भारी बिकवाली रही। इसके अलावा, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इंफ्रा सेक्टर में भी बिकवाली रही। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स रहे। वहीं, सन फार्मा, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स थे।
यह भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
क्यों हुई गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,236 शेयर हरे, 2,234 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, 91 शेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं रहा। बाजार के जानकारों के अनुसार, "एफआईआई द्वारा प्रेरित बिक्री दबाव ने घरेलू बाजार को प्रभावित करना जारी रखा। आक्रामक 'ट्रम्पोनॉमिक्स' द्वारा संचालित डॉलर की हालिया मजबूती ने आशंकाओं को और बढ़ा दिया है।"
आने वाले समय में होगा सुधार
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "रुपया 0.01 रुपये कमजोर होकर 84.40 पर बंद हुआ, क्योंकि, एफआईआई ने भारतीय बाजार में अपनी बिकवाली जारी रखी। हालांकि, कच्चे तेल और सोने की कीमतों में गिरावट से रुपये को कुछ राहत मिली, क्योंकि गिरावट की कम गति से आने वाले महीनों में भारत के आयात बिल में संभावित रूप से सुधार हो सकता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
Passport Apply Online: घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस
हीटवेव से ईयरफोन और स्मार्टवॉच भी हो सकते हैं खराब, ब्लास्ट होने से पहले रखें ये सावधानियां
गर्मी में राहत या धोखा? जानिए 5 कारण क्यों न खरीदें पोर्टेबल AC
PM किसान की 20वीं किस्त अटक सकती है, अगर 30 अप्रैल तक नहीं करवाया ये काम
किसानों के लिए खुशखबरी! इस राज्य में हर साल मिलेंगे 36000 रुपये, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
दिल्ली में बंद होगी पेट्रोल-डीजल के वाहनों की बिक्री, सरकार कर सकती है 'EV 2.0 पॉलिसी' का ऐलान
वजन घटाने के लिए खा सकते हैं ये 5 तरह के प्रोटीन पराठे, फिटनेस लवर्स की हैं पहली पसंद, फटाफट नोट करें रेसिपी
LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में शुरू हो गई पंतगिरी, चेन्नई के खिलाफ जड़ा सीजन का पहला अर्धशतक
भारत आ रहे हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानें उनके इस दौरे से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें
धर्म के साथ खेल नहीं खेलना चाहिए...मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सीएम ममता बनर्जी ने की शांति की अपील, दी चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited