नई जगह हो गए हैं शिफ्ट? फ्री में ऐसे बदलें आधार पर अपना पता, बहुत आसान है तरीका
Free Aadhaar Update: UIDAI 15 वर्ष की आयु वाले बच्चों या ऐसे व्यक्तियों के लिए नियमित अपडेट की सलाह देता है, जिनके बायोमेट्रिक जानकारी मेडिकल प्रोसेस के कारण बदल गए हों। नियमित अपडेट सरकार को एक सुरक्षित डेटाबेस बनाए रखने में भी मदद करते हैं, जिससे आधार के दुरुपयोग या धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।
aadhaar card online free Update Here
Free Aadhaar Update: यदि आप हाल ही में नई जगह पर शिफ्ट हुए हैं तो ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग एड्रेस के साथ आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट करना भी जरूरी हो जाता है। इससे आधार से जुड़े सरकारी योजनाओं, वित्तीय लेन-देन और यात्रा के दौरान कोई समस्या नहीं होती। यहां हम आपको घर बैठे आधार कार्ड पर नया एड्रेस अपडेट करने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जियो के टॉप-5 रिचार्ज प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, फायदे इतने कि तुरंत लेंगे खरीद
फ्री आधार अपडेट
UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ने आधार को फ्री अपडेट कराने की तारीख को बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया है। इससे पहले आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 थी। UIDAI ने फ्री आधार अपडेट की समयसीमा बढ़ा दी है, जिससे यूजर्स बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन एड्रेस जैसी जनसांख्यिकीय जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। वहीं बायोमेट्रिक अपडेट, जैसे कि फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन में बदलाव के लिए आधार केंद्र पर जाना होता है और शुल्क देना पड़ता है।
घर पर कैसे अपडेट करें आधार का एड्रेस
UIDAI पोर्टल पर जाएं और अपने आधार नंबर और OTP के साथ लॉग इन करें।
अपने जनसांख्यिकीय जानकारी को रिव्यू करें और यदि आवश्यक हो तो अपना पता अपडेट करें।
JPEG, PNG, या PDF फॉर्मेट में एक वैध एड्रेस प्रूफ (जैसे कि किरायानामा) डॉक्यूमेंट अपलोड करें (अधिकतम साइज: 2 MB)।
सबमिट योर रिक्वेस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा। इस नंबर की मदद से आप अपनी प्रोफाइल के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
नियमित आधार अपडेट के फायदे
UIDAI 15 वर्ष की आयु वाले बच्चों या ऐसे व्यक्तियों के लिए नियमित अपडेट की सलाह देता है, जिनके बायोमेट्रिक जानकारी मेडिकल प्रोसेस के कारण बदल गए हों। यूआईडीएआई के अनुसार, अपने आधार कार्ड को अपडेटेड रखने से सर्विस को बिना किसी दिक्कत और परेशानी के एक्सेस किया जा सकता है। क्योंकि गलत एड्रेस या पुरानी जानकारी वित्तीय लेन-देन, एयरपोर्ट पर या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में समस्याएं पैदा कर सकती हैं। इसके अलावा नियमित अपडेट सरकार को एक सुरक्षित डेटाबेस बनाए रखने में भी मदद करते हैं, जिससे आधार के दुरुपयोग या धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Mahila Samman Yojana: अगर अब बनवाएंगी दिल्ली का वोटर आईडी, क्या तब भी मिलेंगे 1000 रु, जानें काम की बात
EPFO में पैसा जमा हो रहा है या नहीं? एक क्लिक में चलेगा पता
National Consumer Rights Day पर जानें आपके पांच बड़े अधिकार, कोई नहीं बना पाएगा 'मूर्ख'
71.81 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आयुष्मान कार्ड, 49% महिलाएं, सरकार ने दी जानकारी
EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए एक और मौका, UAN एक्टिवेशन और Aadhaar लिंकिंग की बढ़ी समय सीमा, ये है लास्ट डेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited