89000 रुपये पहुंंची चांदी, कमाई के लिए ETF पर लगा सकते है दांव, एक ग्राम से हो जाएगी शुरूआत
भारत में चांदी इस वक्त ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। भारत में चांदी का दाम इस वक्त 89,000 रुपये किलोग्राम तक जा पहुंचा है। परंपरागत रूप में चांदी खरीदने के बजाय आप ETF के जरिये ज्यादा आसानी से चांदी में निवेश कर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं ETF क्या होते हैं और आप इनमें किस तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं?

89000 रुपये पहुंंची चांदी, कमाई के लिए ETF पर लगा सकते है दांव
Silver ETF: फिलहाल चांदी की कीमतें भारत में आसमान छू रही हैं। इस वक्त भारत में चांदी की कीमतें 89,121 रुपये के आस-पास जा पहुंची हैं। ऐसे में आप ETF (Silver ETF) के जरिये चांदी में इन्वेस्ट कर बेहतर रिटर्न प्राप्त सकते हैं। ETF के जरिये चांदी में इन्वेस्ट करना काफी आसान है और यह चांदी खरीदने के परंपरागत तरीके से बेहतर भी है। पिछले एक साल के दौरान सिल्वर ETFs ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने इन्वेस्टर्स को 17% से ज्यादा सालाना रिटर्न दिया है। आइये जानते हैं सिल्वर ETFs में इन्वेस्ट करने के क्या फायदे हैं और आप किस तरह इनमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।
सिल्वर ETF में इन्वेस्ट करने के फायदे
एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को कमोडिटी के शेयर बाजार के रूप में जाना जाता है। यह चांदी में इन्वेस्ट करने का इलेक्ट्रॉनिक तरीका है। सिल्वर ETF में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कम मात्रा में भी चांदी खरीद सकते हैं। सिल्वर ETF की 1 यूनिट का अर्थ 1 ग्राम से है। इस तरह आप चांदी में मनचाही इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। फिजिकल रूप में न होने की वजह से चांदी ज्यादा सुरक्षित भी रहती है। इतना ही नहीं, सिल्वर ETF को आप बहुत ही आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO Booking: SUV ने की जबरदस्त एंट्री, एक घंटे में ही बुक हुई 50,000 कारें
एक्सपर्ट की राय
सिल्वर ETF में इन्वेस्ट करना इसलिए भी ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि एक्सपर्ट्स के अनुमान के अनुसार आने वाले समय में चांदी की कीमतों में और बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटीज के अध्यक्ष, हरीश वी ने ET से बातचीत के दौरान कहा ‘गोल्ड समेत अन्य औद्योगिक मेटल की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिस वजह से आने वाले समय में भी इनकी खरीदारी में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें, बढ़ती हुई भू-राजनीतिक परेशानियों और इन्फ्लेशन को सहन करने की उम्मीदों के बीच फिलहाल कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।’
पिछले एक साल के दौरान
पिछले एक साल के दौरान मोतीलाल ओसवाल गोल्ड एंड सिल्वर ETF फंड-डायरेक्ट प्लान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने इन्वेस्टर्स को 17.22% सालाना रिटर्न दिया है। इसके बाद निप्पोन इंडिया सिल्वर FOF ने भी पिछले एक साल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है और अपने इन्वेस्टर्स को 15.40% का सालाना रिटर्न दिया है। HDFC सिल्वर ETF ने भी पिछले एक साल के दौरान अपने इन्वेस्टर्स को 15.22% सालाना रिटर्न देते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ पिछले एक साल के दौरान चांदी की कीमतों में 15-16% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
इस तरह कर सकते हैं इन्वेस्ट
सिल्वर ETF का सारा लेन-देन शेयर मार्केट पर होता है और इसीलिए सिल्वर ETF में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास सबसे पहले ट्रेड अकाउंट होना जरूरी है। आप सिल्वर ETF की यूनिट्स को स्टॉक मार्केट से खरीद सकते हैं और उतनी ही कीमत के पैसे आपके बैंक अकाउंट से कट जाएंगे। पिछले एक साल के दौरान सिल्वर ETF ने अपने इन्वेस्टर्स को सालाना औसतन 8 से 12% रिटर्न प्रदान किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

EPFO Recruitment Drive: ईपीएफओ ने किया 15वें रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

रोज 8 घंटे चलाने पर कितनी बिजली खाएगा 1 टन का AC, जान लें हिसाब-किताब

EPS Pensions: 1000 से बढ़कर 7500 हो सकती है न्यूनतम पेंशन, ईपीएस पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद

FD Interest Rates: छोटे फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज क्यों देते हैं? जानिए कौन बैंक दे रहा है कितना

गर्मियों में आधा हो जाएगा घर का बिजली बिल! अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने दी कमाल की टिप्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited