89000 रुपये पहुंंची चांदी, कमाई के लिए ETF पर लगा सकते है दांव, एक ग्राम से हो जाएगी शुरूआत

भारत में चांदी इस वक्त ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। भारत में चांदी का दाम इस वक्त 89,000 रुपये किलोग्राम तक जा पहुंचा है। परंपरागत रूप में चांदी खरीदने के बजाय आप ETF के जरिये ज्यादा आसानी से चांदी में निवेश कर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं ETF क्या होते हैं और आप इनमें किस तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं?

89000 रुपये पहुंंची चांदी, कमाई के लिए ETF पर लगा सकते है दांव

Silver ETF: फिलहाल चांदी की कीमतें भारत में आसमान छू रही हैं। इस वक्त भारत में चांदी की कीमतें 89,121 रुपये के आस-पास जा पहुंची हैं। ऐसे में आप ETF (Silver ETF) के जरिये चांदी में इन्वेस्ट कर बेहतर रिटर्न प्राप्त सकते हैं। ETF के जरिये चांदी में इन्वेस्ट करना काफी आसान है और यह चांदी खरीदने के परंपरागत तरीके से बेहतर भी है। पिछले एक साल के दौरान सिल्वर ETFs ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने इन्वेस्टर्स को 17% से ज्यादा सालाना रिटर्न दिया है। आइये जानते हैं सिल्वर ETFs में इन्वेस्ट करने के क्या फायदे हैं और आप किस तरह इनमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।

सिल्वर ETF में इन्वेस्ट करने के फायदे

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को कमोडिटी के शेयर बाजार के रूप में जाना जाता है। यह चांदी में इन्वेस्ट करने का इलेक्ट्रॉनिक तरीका है। सिल्वर ETF में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कम मात्रा में भी चांदी खरीद सकते हैं। सिल्वर ETF की 1 यूनिट का अर्थ 1 ग्राम से है। इस तरह आप चांदी में मनचाही इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। फिजिकल रूप में न होने की वजह से चांदी ज्यादा सुरक्षित भी रहती है। इतना ही नहीं, सिल्वर ETF को आप बहुत ही आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।

End Of Feed