'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद

Skill India Digital Hub: प्लेटफॉर्म ने अब तक लगभग 1 करोड़ मिनट की डिजिटल लर्निंग को लिस्ट किया है और 3 करोड़ मिनट की ई-लर्निंग पूरी की है। आंकड़ों के अनुसार, एसआईडीएच ने कुल 12 लाख अवसरों को पैदा किया है।

Skill India Digital Hub

Skill India Digital Hub

Skill India Digital Hub: स्किल इंडिया और नेशनल स्किल्स डेवलपमेंट मिशन के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत के स्किल डेवलपमेंट, एजुकेशन, एम्प्लॉयमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े 'स्किल इंडिया डिजिटल हब' प्लेटफॉर्म ने 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ मील का पत्थर हासिल कर लिया है। स्किल इंडिया डिजिटल हब भारतीयों को ऑनलाइन ट्रेंनिंग प्लेटफॉर्म के जरिए स्किल, रिस्किल और अपस्किलिंग के साथ नौकरियों के लिए तैयार करने से जुड़ा प्लेटफॉर्म है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका

सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ प्लेटफार्म

एसआईडीएच प्लेटफॉर्म सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। यह प्लेटफॉर्म स्किल को बेहतर करने और इंडस्ट्री से जुड़े स्किल कोर्स और एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट के उद्देश्य से पेश किया गया था। यह प्लेटफॉर्म स्किल के जुड़े अवसरों का डिजिटल विस्तार है और दो सबसे महत्वपूर्ण पहलों स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया का संयोजन है।

एक करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के अलावा, लेटेस्ट डेटा से पता चलता है कि कुल 12 लाख मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड किया गया। यह प्लेटफॉर्म 45 कंटेंट पार्टनर्स के साथ 1200 एकेडमी कोर्स और 1000 से ज्यादा सेल्फ प्लेस्ड कोर्स और 2700 से ज्यादा नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क कोर्स प्रदान करता है।

डिजिटल लर्निंग

प्लेटफॉर्म ने अब तक लगभग 1 करोड़ मिनट की डिजिटल लर्निंग को लिस्ट किया है और 3 करोड़ मिनट की ई-लर्निंग पूरी की है। आंकड़ों के अनुसार, एसआईडीएच ने कुल 12 लाख अवसरों को पैदा किया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एसआईडीएच ने देश के 505 जिलों में लगभग 5,000 वरिष्ठ शिक्षार्थियों (50 वर्ष से अधिक आयु के) को भी एनरोल किया है। प्लेटफॉर्म उन्हें एमएल, एआई और बिग डेटा में कोर्स प्रदान कर रहा है।

जून तक, एसआईडीएच ने लगभग 88 लाख कैंडिडेट को रजिस्टर किया था, जबकि 9.59 लाख मोबाइल ऐप डाउनलोड किए गए थे, यह बात कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कही। उन्होंने कहा कि एसआईडीएच पर ऑनलाइन कोर्स के लिए लगभग 7.63 लाख कैंडिडेट को एनरोल किया गया है।

एसआईडीएच प्लेटफॉर्म शिक्षार्थियों को कोर्स के अवसर प्रदान करता है। इस प्लेटफार्म को एमएसएमई के साथ इंटीग्रेट करने और शिक्षार्थियों और नौकरी चाहने वालों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप योजनाओं तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है।

इनपुट-IANS

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited