'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद

Skill India Digital Hub: प्लेटफॉर्म ने अब तक लगभग 1 करोड़ मिनट की डिजिटल लर्निंग को लिस्ट किया है और 3 करोड़ मिनट की ई-लर्निंग पूरी की है। आंकड़ों के अनुसार, एसआईडीएच ने कुल 12 लाख अवसरों को पैदा किया है।

Skill India Digital Hub

Skill India Digital Hub: स्किल इंडिया और नेशनल स्किल्स डेवलपमेंट मिशन के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत के स्किल डेवलपमेंट, एजुकेशन, एम्प्लॉयमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े 'स्किल इंडिया डिजिटल हब' प्लेटफॉर्म ने 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ मील का पत्थर हासिल कर लिया है। स्किल इंडिया डिजिटल हब भारतीयों को ऑनलाइन ट्रेंनिंग प्लेटफॉर्म के जरिए स्किल, रिस्किल और अपस्किलिंग के साथ नौकरियों के लिए तैयार करने से जुड़ा प्लेटफॉर्म है।

सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ प्लेटफार्म

End Of Feed