Sleeper Vande Bharat: जल्द इस रूट पर दौड़ती नजर आएगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
भारतीय ट्रेनों में सफर करने वाली यात्रियों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिविजन द्वारा नागपुर से पुणे के बीच जड़ ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत की जा सकती है। नागपुर-पुणे रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है।
जल्द इस रूट पर दौड़ती नजर आएगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
Sleeper Vande Bharat: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करने का अनुभव अब और खास होने वाला है। रेलवे यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सेंट्रल रेलवे जल्द ही स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। यह ट्रेन सबसे पहले नागपुर से पुणे के बीच मौजूद रूट पर चलाई जायेगी। यात्रियों की बढती हुई संख्या को देखते हुए सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिविजन ने यह फैसला लिया है। नागपुर-पुणे रूट पर पहले से अजनी-पुणे सुपेरफास्त एक्सप्रेस, गरीब रथ और नागपुर-पुणे एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें मौजूद हैं लेकिन यात्रियों की सुविधा और बढ़ती हुई संख्या को देखकर सेंट्रल रेलवे ने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
सिकंदराबाद रूट पर भी नई ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नागपुर-पुणे रूट पर स्लीपर वंदे भारत के साथ-साथ सिकंदराबाद रूट पर चेयर कार वाली वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी रखा गया है। नागपुर-पुणे रूट पर भीड़ इतनी ज्यादा है कि अक्सर यात्रियों को वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करना पड़ता है। फिलहाल वंदे भारत ट्रेनें नागपुर-बिलासपुर और नागपुर से इंदौर के बीच चलाई जाती हैं। भारतीय रेलवे इस वक्त स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर भी काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: LIC Bima Jyoti: 10 साल तक 10 हजार रुपये करें जमा, 15वें साल मिलेंगे लगभग 18 लाख रुपये
स्लीपर वंदे भारत में क्या होगा खास?
स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों में नए कुशन वाले स्लीपर बर्थ देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों में बेहतर नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी ऑफर की जायेगी। मोबाइल की चार्जिंग के लिए भी बेहतर तकनीक ऑफर की जायेगी और साथ ही कोच में सेंसर वाली लाइट्स लगाई जायेंगी, जो यात्रियों के पास होने पर जलेंगी वरना ऑफ रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited