Small Saving Schemes: एक अप्रैल से PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि स्कीम में कितना मिलेगा ब्याज, क्या हुआ है कोई बदलाव?

Small Saving Schemes: स्मॉल सेविंग की कैटेगरी में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSC), महिला सम्मान बचत स्कीम जैसी योजनाएं आती हैं। सरकार हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव करती है। PPF की ब्याज दर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

Small Savings Schemes, SCSS, PPF, NSC

Small Saving Schemes: एक अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों को जानना जरूरी है। स्मॉल सेविंग की कैटेगरी में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSC), महिला सम्मान बचत स्कीम जैसी योजनाएं आती हैं। स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से कह गया है कि एक अप्रैल 2024 से जून तिमाही के लिए ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा।

हर तिमाही ब्याज दर में बदलाव

एक अप्रैल 2024 से शुरू होकर 30 जून, 2024 को समाप्त होने वाली वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अलग-अलग स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें पिछली तिमाही (1 जनवरी, 2024 से 31 मार्च) के स्तर पर बनी रहेंगी। बता दें कि सरकार हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव करती है।

पीपीएफ की ब्याज दर

PPF की ब्याज दर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। निवेशकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा। पीपीएफ में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि 500 रुपये प्रति वर्ष और अधिकतम जमा राशि 1,50,000 रुपये है। आईटी अधिनियम की धारा 80-सी के तहत इस स्कीम में निवेश करने वालों को डिडक्शन का लाभ मिलता है। वहीं, ब्याज आईटी अधिनियम की धारा -10 के तहत इनकम टैक्स से मुक्त है।

End Of Feed