Small Savings Scheme: PPF से लेकर किसान विकास पत्र की ब्याज दर पर सरकार का बड़ा फैसला, जानें- सुकन्या समृद्धि पर कितना मिलेगा रिटर्न
Small Savings Scheme Interest Update: नोटिफिकेशन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए अलग-अलग सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) के लिए अधिसूचित दरों के समान होंगी। पीपीएफ और सेविंग डिपॉजिट पर ब्याज दरें मौजूदा तिमाही वाली दर पर बरकरार रखी गई हैं।
Small Savings Scheme Interest Rate
Small Savings Scheme Update: सरकार ने एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर पहले की तरह ही 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा। वित्त मंत्रालय की ओर से स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए अलग-अलग सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) के लिए अधिसूचित दरों के समान होंगी। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी जबकि तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज 7.1 प्रतिशत मिलेगा।
पीपीएफ पर ब्याज दर
पीपीएफ और बचत जमा पर भी ब्याज दरें क्रमश 7.1 फीसदी और चार फीसदी पर बरकरार रखी गई हैं। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी होगी और यह निवेश 115 महीनों में मैच्योर होगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर ब्याज दर एक अप्रैल से 30 जून, 2024 की अवधि के लिए 7.7 फीसदी होगी। मंथली इनकम स्कीम के लिए ब्याज दर 7.4 फीसदी होगी। सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से पोस्ट ऑफिस के जरिए चलने वाली छोटी सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है।
सुकन्या समृद्धि योजना
'बेटी बचाओ, बेटीओ पढ़ाओ' अभियान को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शुरू की। इस स्कीम का लक्ष्य बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए फंड जमा करना है। बेटी के माता-पिता इस स्कीम में निवेश कर अपनी बेटी के लिए मोटा फंड जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश कर माता-पिता इनकम टैक्स की धार 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं। केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए इस स्कीम में निवेश की राशि पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रही है।
किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। आमतौर पर इसे पैसे डबल करने वाली स्कीम के रूप में जाना जाता है। इस स्कीम में निवेश की राशि 115 महीने मैच्योर हो जाती है। सरकार अभी इस स्कीम में निवेश पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रही है और अगली तिमाही में भी इसी दर से इंटरेस्ट मिलता रहेगा। इस स्कीम में निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited