स्मृति ईरानी ने खुलवाया ये खाता, सिर्फ 2 साल में हो जाएगी मोटी कमाई, आप भी ले सकते हैं फायदा

Mahila Samman Saving Certificate (MSSC): केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने डाकघर की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) में खाता खुलवाया है। इस स्कीम में 7.5 प्रतिशत का गारंटीड रिटर्न मिलेगा।

smriti irani, post office, mssc, post office scheme

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पोस्ट ऑफिस के एमएसएससी खाते में निवेश किया है, जहां 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा

मुख्य बातें
  • स्मृति इरानी ने पोस्ट ऑफिस में खुलवाया MSSC खाता
  • MSSC खाते में 7.5 की दर से मिलेगा ब्याज
  • सिर्फ 2 साल में ही मैच्योर हो जाएगी स्कीम

Mahila Samman Saving Certificate (MSSC): केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार दोपहर दिल्ली के संसद मार्ग स्थित डाकघर जाकर महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) खाता खुलवाया। स्मृति ईरानी डाकघर में एक आम ग्राहक के रूप में काउंटर के लाइन में लगीं और खाता खुलवाने के पूरे प्रोसेस को पूरा किया। थोड़ी ही देर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खुल गया, जिसके बाद उन्हें काउंटर पर ही कंप्यूटर जनरेटेड पासबुक भी मिल गई।

केंद्रीय बजट में की गई थी महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाते की घोषणा

स्मृति ईरानी ने इस मौके पर डाकघर के कर्मचारियों और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र और सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ खाताधारकों के साथ बातचीत भी की। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की घोषणा की थी।

भारत सरकार की ये योजना 'आजादी का अमृत महोत्सव' का ही एक हिस्सा है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की प्रत्येक महिला के वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण को ताकतवर बनाना है।

2 साल की अवधि वाले इस स्कीम में मिलेगा 7.5 प्रतिशत का गारंटीड रिटर्न

2 साल की अवधि वाली MSSC योजना के तहत महिलाओं को 7.5 प्रतिशत का शानदार और गारंटीड रिटर्न मिलेगा। जो बाकी बचत योजनाओं के मुकाबले ज्यादा है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में महिलाओं को तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा। इस योजना में महिलाएं न्यूनतम 1000 रुपये से लेकर अधिकमत 2 लाख रुपये तक जमा करा सकती हैं। इतना ही नहीं, इस स्कीम में आंशिक निकासी का भी विकल्प मिलता है।

ये योजना 31 मार्च 2025 तक 2 साल की अवधि के लिए ही वैध है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये योजना 1 अप्रैल, 2023 से देश के सभी 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध करा दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited