स्मृति ईरानी ने खुलवाया ये खाता, सिर्फ 2 साल में हो जाएगी मोटी कमाई, आप भी ले सकते हैं फायदा

Mahila Samman Saving Certificate (MSSC): केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने डाकघर की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) में खाता खुलवाया है। इस स्कीम में 7.5 प्रतिशत का गारंटीड रिटर्न मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पोस्ट ऑफिस के एमएसएससी खाते में निवेश किया है, जहां 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा

मुख्य बातें
  • स्मृति इरानी ने पोस्ट ऑफिस में खुलवाया MSSC खाता
  • MSSC खाते में 7.5 की दर से मिलेगा ब्याज
  • सिर्फ 2 साल में ही मैच्योर हो जाएगी स्कीम

Mahila Samman Saving Certificate (MSSC): केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार दोपहर दिल्ली के संसद मार्ग स्थित डाकघर जाकर महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) खाता खुलवाया। स्मृति ईरानी डाकघर में एक आम ग्राहक के रूप में काउंटर के लाइन में लगीं और खाता खुलवाने के पूरे प्रोसेस को पूरा किया। थोड़ी ही देर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खुल गया, जिसके बाद उन्हें काउंटर पर ही कंप्यूटर जनरेटेड पासबुक भी मिल गई।

केंद्रीय बजट में की गई थी महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाते की घोषणा

स्मृति ईरानी ने इस मौके पर डाकघर के कर्मचारियों और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र और सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ खाताधारकों के साथ बातचीत भी की। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की घोषणा की थी।

भारत सरकार की ये योजना 'आजादी का अमृत महोत्सव' का ही एक हिस्सा है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की प्रत्येक महिला के वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण को ताकतवर बनाना है।

End Of Feed