इन 5 वजहों से Sovereign Gold Bonds में निवेश करना है अक्लमंदी, जानिए क्या-क्या हैं फायदे

Benefits of Investing in Sovereign Gold Bonds: एसजीबी में फिजिकल सोने के चोरी होने जैसी समस्या की संभावना नहीं है, क्योंकि वे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होते हैं। इसलिए ये पूरी तरह सेफ हैं।

सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश के लाभ

मुख्य बातें
  • एसजीबी में निवेश का मौका
  • 15 सितंबर तक निवेश का मौका
  • एसजीबी में निवेश के मिलते हैं कई फायदे
Benefits of Investing in Sovereign Gold Bonds: फिजिकल स्टोरेज (अपने पास जमा करना) के जोखिम के बिना सोने में निवेश (Gold Investment) करने के इच्छुक लोगों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) एक अच्छा निवेश ऑप्शन है। सरकारी सपोर्ट के चलते एसजीबी में निवेश करने पर सुरक्षा का गारंटी मिलती है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इन्हें सरकार की ओर से जारी करता है। फिलहाल एसजीबी 2023-24 सीरीज-II खुली हुई है और 15 सितंबर को बंद होने जा रही है। एसजीबी में निवेश के 5 बड़े क्या फायदे हो सकते हैं, आगे जानिए।

चोरी का डर नहीं

एसजीबी में फिजिकल सोने के चोरी होने जैसी समस्या की संभावना नहीं है, क्योंकि वे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होते हैं। इसलिए ये पूरी तरह सेफ हैं।
End Of Feed