ये 2 बैंक FD पर दे रहे हैं जबरदस्त ब्याज, 31 अक्टूबर तक की है निवेश का मौका
इन दोनों बैंकों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर को खत्म हो रही है। ये दोनों बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर रेगुलर से अधिक ब्याज ऑफर कर रही है। इंडियन बैंक ने 300 दिनों की भी एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है।

FD Rates, IDBI Bank, Indian Bank,
अगर आप इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और इंडियन बैंक (Indian Bank) की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इन दोनों बैंकों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर को खत्म हो रही है। ये दोनों बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर रेगुलर से अधिक ब्याज ऑफर कर रही है।
IDBI Bank की FD
IDBI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए 375 और 444 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू किया है। इस स्कीम में आप 312 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं। 375 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का नाम अमृत महोत्सव है। इस स्कीम में निवेश पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 444 दिनों की एफडी के तहत बैंक सामान्य लोगों को 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है।
400 दिनों की स्पेशल FD
इंडियन बैंक ने भी 400 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इंडियन बैंक की इस एफडी स्कीम में आप 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। बैंक इस स्पेशल पीरियड की FD पर सामान्य लोगों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक 8.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
300 दिनों की भी स्पेशल FD
इसके अलावा इंडियन बैंक ने 300 दिनों की भी एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इस FD स्कीम में 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस एफडी में सामान्य नागरिकों को 7.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। यह स्कीम 31 अक्टूबर तक ही निवेश के लिए ओपन रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

EPFO Interest Rate FY25: EPFO का बड़ा ऐलान, FY25 के लिए प्रोविडेंट फंड पर 8.25% मिलेगा ब्याज ! वित्त मंत्रालय की मंजूरी जरूरी

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में होगा बदलाव? सरकार कर रही है विचार, ये है वजह

RBI ने KYC नियमों में किए बड़े बदलाव का प्रस्ताव, इस काम के लिए दस्तावेज दोबारा नहीं करना होगा जमा!

PAN Card 2.0: मिनटों में बनाएं QR कोड वाला Pan कार्ड, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

खराब मौसम का पहले ही अलर्ट दे देगा आपका स्मार्टफोन, बस कर लें ये आसान सेटिंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited