ये 2 बैंक FD पर दे रहे हैं जबरदस्त ब्याज, 31 अक्टूबर तक की है निवेश का मौका

इन दोनों बैंकों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर को खत्म हो रही है। ये दोनों बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर रेगुलर से अधिक ब्याज ऑफर कर रही है। इंडियन बैंक ने 300 दिनों की भी एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है।

FD Rates, IDBI Bank, Indian Bank,
अगर आप इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और इंडियन बैंक (Indian Bank) की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इन दोनों बैंकों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर को खत्म हो रही है। ये दोनों बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर रेगुलर से अधिक ब्याज ऑफर कर रही है।

IDBI Bank की FD

IDBI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए 375 और 444 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू किया है। इस स्कीम में आप 312 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं। 375 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का नाम अमृत महोत्सव है। इस स्कीम में निवेश पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 444 दिनों की एफडी के तहत बैंक सामान्य लोगों को 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है।

400 दिनों की स्पेशल FD

इंडियन बैंक ने भी 400 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। इंडियन बैंक की इस एफडी स्कीम में आप 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। बैंक इस स्पेशल पीरियड की FD पर सामान्य लोगों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक 8.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
End Of Feed