HDFC बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल FD, मिलेगा 7.75 फीसदी तक ब्याज, ऑफर सिर्फ सीमित FD पर

HDFC Bank FD Rates: HDFC बैंक ने ग्राहकों के लिए एक नया स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर लाया है। इस FD पर ग्राहकों को 7.55% तक ब्याज मिलेगा। HDFC बैंक का ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

HDFC Bank special FD

HDFC बैंक का नया स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर

HDFC Bank FD Rates: HDFC बैंक ने ग्राहकों के लिए एक नया स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर लाया है। HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इस स्पेशल FD पर ग्राहकों को 35 महीनों की FD पर 7.20% की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 55 महीनों की FD पर 7.25% की दर से ब्याज मिलेगा। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% तक एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। ये दरें 29 मई 2023 से लागू हो गई हैं। HDFC बैंक का ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

HDFC बैंक का स्पेशल FD ऑफर

2 साल 11 महीने से लेकर 36 महीने तक- 7.20%

4 साल 7 महीने की अवधि के स्पेशल FD पर- 7.25%

HDFC बैंक की लेटेस्ट एफडी दरें

HDFC बैंक इस समय अपने ग्राहकों को एफडी पर न्यूनतम 3% (वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50% अतिरिक्त) ब्याज दर का ऑफर दे रहा है। ये ऑफर 7 दिनों से लेकर 29 दिनों तक की एफडी के लिए है।

HDFC बैंक के नए FD रेट

अवधिब्याज
7 से 29 दिनों की FD पर 3.00 फीसदी
30 से 45 दिनों की FD पर3.50 फीसदी
36 से 89 दिनों की FD पर4.50 फीसदी
36 दिन लेकर से 6 महीने की FD पर 4.50 फीसदी
6 महीने 1 दिन लेकर से 9 महीने की FD पर5.75 फीसदी
9 महीने 1 दिन लेकर से 1 साल की FD पर 6.00 फीसदी
1 साल 1 दिन लेकर से 15 महीने की FD पर6.60 फीसदी
15 महीने 1 दिन लेकर से 18 महीने की FD पर7.10 फीसदी
18 महीने से लेकर से 2 साल 11 महीने की FD पर7.00 फीसदी
इससे अधिक की सभी FD 7.00 फीसदी
नोट- वरिष्ठ नागरिकों को सभी FD पर 0.50% एक्सट्रा ब्याज मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited