Speed Post Tracking: मोबाइल से ऐसे ट्रैक करें स्पीड पोस्ट पार्सल, एक पल में जानें कहां पहुंचा आपका पार्सल

Speed Post Tracking: भारतीय पोस्ट द्वारा आपने कोई चीज स्पीड पोस्ट से भेजी है तो आप पल में पता लगा सकते हैं वह कहां पहुंचा और कितने दिनों के बाद आपके पास आ जाएगा।

Speed Post Tracking: स्पीड पोस्ट, भारतीय डाक की एक सुविधा है जो तेजी से पार्सल डिलीवरी की गारंटी देता है। विश्वसनीय और सुरक्षित तरीके से आप कोई पार्सल एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना चाहते हैं तो स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। देश और विदेश में आप स्पीड पोस्ट की मदद से बेहद कम समय में पार्सल भेज सकते हैं। खासबात ये है कि इस प्रणाली में आपको अपने स्पीड पोस्ट पार्सल को ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपने कोई पार्सल स्पीड पोस्ट से बुक किया है और आप ये जानना चाहते हैं कि वो कहां पहुंचा तो आप इन सिंपल स्टेप्स से उसे ट्रैक कर सकते हैं।

स्पीड पोस्ट पार्सल को ऐसे करें ट्रैक

अपना Speed Post Track करने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय डाक सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। यहां पर आपको स्पीड पोस्ट नंबर/Consignment Number/Tracking ID/Parsal Tracking Number तथा कैप्चा कोड भर कर Track Now पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने आपकी स्पीड पोस्ट का पूरी डिटेल खुल जाएगा।

Mobile App से ऐसे करें ट्रैक

End Of Feed