SSY: फौरन कर लें ये काम वरना बंद हो जाएगा सुकन्या खाता, बचे हैं बस 2 दिन

पोस्ट ऑफिस द्वारा विभिन्न प्रकार की इन्वेस्टमेंट योजनाएं चलाई जाती हैं। इन योजनाओं में इन्वेस्ट कर अपने रिटायरमेंट और बच्चों के लिए भी पैसे बचा सकते हैं। ऐसी ही एक योजना, सुकन्या समृद्धि योजना भी है। अगर आप भी इस योजना में इन्वेस्ट करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है। अगर 2 दिनों के भीतर आपने एक जरूरी काम नहीं किया तो सुकन्या खाता बंद हो जाएगा।

फौरन कर लें ये काम वरना बंद हो जाएगा सुकन्या खाता, बचे हैं बस 2 दिन

SSY: पोस्ट ऑफिस भारत के सबसे पुराने संस्थानों में से एक हैं। डाक संबंधित सुविधाओं के साथ-साथ पोस्ट ऑफिसों द्वारा विभिन्न प्रकार के इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस भी ऑफर किये जाते हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा ऑफर की जाने वाली अनेकों स्मॉल सेविंग योजनाओं में से एक सुकन्या समृद्धि योजना भी है। सुकन्या समृद्धि योजना विशेष रूप से महिलाओं के वित्तीय कल्याण को ध्यान में रखकर शुरू की गई योजना है। इस योजना में इन्वेस्ट कर आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा से लेकर उसकी शादी तक के लिए पैसे बचा सकते हैं। योजना में इन्वेस्ट किये गए पैसे पर फिलहाल 8.2% सालाना की दर से इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। 1 अक्टूबर से सुकन्या समृद्धि योजना के खाते से संबंधित नियमों में जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं। अगर 2 दिनों के भीतर आप खाते में आवश्यक बदलाव नहीं करते हैं तो आपका सुकन्या खाता बंद हो जाएगा।

क्या बदलने वाला है
1 अक्टूबर 2024 से नया नियम ऐसे सभी सुकन्या समृद्धि अकाउंट्स पर लागू होगा जो नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम के तहत खुलवाए गए हैं। नए नियमों के अनुसार अगर किसी बिटिया का सुकन्या समृद्धि अकाउंट ऐसे व्यक्ति द्वारा खोला गया है जो कानूनी रूप से उसका अभिभावक नहीं है तो ऐसे अकाउंट को 1 अक्टूबर 2024 से बंद कर दिया जाएगा। अगर चाहते हैं कि अकाउंट बंद न हो तो कानूनी अभिभावक या गार्डियन को अकाउंट सौंपना होगा।
End Of Feed