SBI Loan Rates: SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, लोन पर बढ़ा दिया ब्याज, चेक लीजिए इंटरेस्ट रेट

SBI New Loan Rates: बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट (BPS) की बढ़ोतरी की है। इस इजाफे के बाद ज्यादातर लोन महंगे हो गए हैं। ओवरनाइट MCLR को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है। नई दरें जान लीजिए।

SBI Loan Interest Rates
SBI Loan Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी चुनिंदा अवधि के लोन को महंगा कर दिया है। बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट (BPS) की बढ़ोतरी की है। इस इजाफे के बाद ज्यादातर लोन महंगे हो गए हैं। SBI की वेबसाइट के अनुसार, 15 जून 2024 से एक साल की अवधि पर MCLR पिछले 8.65 फीसदी से बढ़कर 8.75 फीसदी हो गया है। वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई ऑटो लोन एक साल के MCLR से जुड़े हैं और पर्सनल लोन 2 साल के MCLR से जुड़े हैं।

MCLR की नई दरें

MCLR आधारित दरें अब 8.10 फीसदी से 8.95 फीसदी के बीच होंगी। ओवरनाइट MCLR को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए 8.20 फीसदी से 8.30 फीसदी कर दिया गया है। अन्य के अलावा, छह महीने की MCLR 8.45 फीसदी से 8.55 फीसदी हो गई है। एक साल की MCLR अब 8.55 फीसदी से 8.65 फीसदी हो गई है। दो साल की अवधि के लिए MCLR क्रमशः 8.85 फीसदी से 8.75 फीसदी है।

MCLR क्या है?

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) वह मिनिमम लेंडिंग रेट है, जिसके नीचे बैंक को लोन देने की अनुमति नहीं है।
End Of Feed