SBI के नए ATM या Debit Card कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई, कुछ ही दिनों में घर आ जाएगा नया कार्ड

भारत का सबसे बड़ा बैंक- भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में अब एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा शुरू की है। एसबीआई ग्राहकों को अब नए एटीएम या डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

SBI, State Bank of India, SBI Card, SBI ATM Card, Debit Card

SBI ग्राहकों को अब नए डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है

मुख्य बातें
  • SBI ग्राहकों को नए ATM कार्ड के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं
  • घर बैठे कॉन्टैक्ट सेंटर पर कॉल करने से ही हो जाएगा काम
  • एसबीआई ने खुद शेयर किया नए कार्ड का ऐप्लिकेशन प्रोसेस

State Bank of India New ATM or Debit Card Application Process: डिजिटल हो रहे भारत में बैंक से जुड़ी कई सुविधाएं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, लिहाजा ग्राहकों का ज्यादातर काम अब घर बैठे ही हो जाता है और उन्हें बैंक ब्रांच के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। इसी कड़ी में भारत का सबसे बड़ा बैंक- भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए लगातार नई डिजिटल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। SBI के ग्राहक अब घर बैठे ही नए एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एसबीआई ने नए डेबिट कार्ड का पूरा ऐप्लिकेशन प्रोसेस शेयर किया है।

नए डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने में लगता है मामूली समय

भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि ग्राहकों को नए डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले पुराने कार्ड को ब्लॉक कराना होगा। पुराना कार्ड ब्लॉक होने के बाद ही ग्राहक नए कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नए डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SBI के कॉन्टैक्ट सेंटर में कॉल करना होगा। SBI के कॉन्टैक्ट सेंटर का नंबर 18001234 और 18002100 है। कॉन्टैक्ट सेंटर में कॉल करने के बाद आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

कॉन्टैक्ट सेंटर पर कॉल करने के बाद क्या है आगे का प्रोसेस

  • 18001234 या 18002100 पर कॉल करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन के कीपैड पर 2 डायल करना है।
  • 2 पर डायल करने के बाद आपको अब 3 डायल करना है।
  • इसके बाद पूछे जाने पर आपको अपने अकाउंट नंबर का आखिरी 4 डिजिट डालना होगा।
  • अब आपको DDMMYYYY फॉर्मेट में अपना डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।
  • इतना करने के बाद आपका नए डेबिट या एटीएम कार्ड के लिए ऐप्लिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • नया डेबिट कार्ड बनने के बाद उसे कुछ ही दिनों में आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा।
एसबीआई ग्राहकों के लिए बहुत काम का है YONO SBI ऐप

State Bank of India के ग्राहक बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम और सेवाओं के लिए स्टेट बैंक का ऑफिशियल मोबाइल ऐप YONO SBI डाउनलोड कर सकते हैं। ये मोबाइल ऐप एंड्रॉयड और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। एसबीआई ग्राहक इस ऐप के जरिए अपने कई जरूरी काम कहीं भी और कभी भी निपटा सकते हैं, जिसके लिए आपको बैंक ब्रांच के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited