Share Market Fraud: व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम के जरिए हो रही स्टॉक मार्केट के नाम पर धोखाधड़ी, ऐसे करें फ्रॉड की पहचान

Share Market Fraud: आमतौर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है। इस तरह के फ्रॉड बढ़ रहे हैं और आम लोग जालसाजों के झांसे में आकर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा गांव दे रहे हैं।

Stock market fraud
Share Market Fraud: हाल के दिनों शेयर मार्केट से जुड़ी धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें कथित तौर पर लोग करोड़ों रुपये गंवा चुके हैं। इस तरह के फ्रॉड बढ़ रहे हैं और आम लोग जालसाजों के झांसे में आकर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा गांव दे रहे हैं। जब कोई जालसाज आपको भी शेयर मार्केट से जुड़े फ्रॉड के मैसेज भेजे, तो आप उसकी पहचान कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ्रॉड के तौर तरीके को समझना होगा। इन तरीकों को अपनाकर आप फ्रॉड से बच सकते हैं।
आमतौर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है। इन शेयर बाजार वाले घोटालों को अक्सर पिग बुचरिंग फ्रॉड करार दिया जाता है, जहां धोखेबाज भारी रिटर्न के वादे के साथ संभावित लक्ष्यों के जरिए लोगों को लुभाते हैं, लेकिन अंततः उनका पैसा ले लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।

कई तरह के जाल बुनते हैं जालसाज

घोटालेबाज कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं, जिनमें नकली वेबसाइट बनाना, नकली स्टॉक निवेश ऐप विकसित करने से लेकर संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप बनाना शामिल है। यहां अलग-अलग सदस्य खुशी मनाते हैं कि स्कीम कितनी अच्छी है। अक्सर धोखेबाज नकली विज्ञापन बनाते हैं जो किसी प्रतिष्ठित बाजार विश्लेषक से जुड़े होने का दावा करते हैं या खुद को प्रतिष्ठित फर्मों के प्रतिनिधि के रूप में पेश करते हैं।
End Of Feed