Subhadra Yojana: इस योजना में महिलाओं को मिलते हैं 10000 रुपये, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) उड़ीसा सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए चलाई जाने वाली एक योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आज हम आपको सुभद्रा योजना के पात्रता संबंधित नियम, आवेदन की प्रक्रिया और अन्य आवश्यक बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस योजना में महिलाओं को मिलते हैं 10000 रुपये, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Subhadra Yojana Odisha: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ उड़ीसा की सरकार द्वारा सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) चलाई जाती है। सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana Odisha) में शामिल महिलाओं को सालाना तौर पर 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 5000 रुपये की 2 किस्तों के माध्यम से महिलाओं के बैंक अकाउंट में यह पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस योजना के तहत अब तक लगभग 80 लाख महिलाओं को फायदा हो चुका है और योजना का लक्ष्य, राज्य में मौजूद 1 करोड़ महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है और इसके आवेदन की प्रक्रिया क्या है? आज हम आपको इस योजना से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सुभद्रा योजना की पात्रता (Subhadra Yojana Eligibility)
सुभद्रा योजना के पात्रता संबंधित नियम आपको नीचे बताए जा रहे हैं।
- योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।
- साथ ही महिलाओं के पास आधार कार्ड से लिंक्ड बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- ऐसी महिलाएं, जो पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं या टैक्स का भुगतान करती हैं, इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं।
- ऐसी महिलाएं, जिन्हें हर महीने 1500 रुपए या इससे अधिक रकम मिलती है, इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
सुभद्रा योजना की आवेदन प्रक्रिया (Subhadra Yojana How To Apply)
सुभद्रा योजना के आवेदन की प्रक्रिया में कुछ स्टेप्स ऑनलाइन तो कुछ ऑफलाइन हैं। इनकी जानकारी नीचे बताई जा रही है।
स्टेप 1: सबसे पहले आवेदक को सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana Portal) की आधिकारिक वेबसाइट, subhadra.odisha.gov.in पर जाना होगा और यहां स्क्रीन पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करके बेनेफिशरी लिस्ट की तलाश करनी होगी।
स्टेप 2: इसके बाद आपको अपना जिला, तहसील और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है और लिस्ट में अपना नाम खोज लेना है।
स्टेप 3: अगर आपका नाम भी लिस्ट में है तो आपको अपने आस-पास मौजूद आंगनवाड़ी, CSC या MO सेबा केंद्र पर जाकर फॉर्म लेना होगा।
स्टेप 4: फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करने और संबंधित डॉक्यूमेंट लगाने के बाद आपको इस फॉर्म को आंगनवाड़ी, CSC या MO सेबा केंद्र में सबमिट करवाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
आधार कार्ड में नाम-फोटो-एड्रेस फ्री में होगा अपडेट, जानें सबसे आसान तरीका
अब शिकायत करना हुआ आसान, 'E-filing' पोर्टल देशभर में हुआ एक्टिव
Solar Model: आपका गांव बनने जा रहा मॉडल विलेज! 1-1 करोड़ रुपये दे रही सरकार; तुरंत करें आवेदन
रिकॉर्ड 1 करोड़ के पार हुई पेंशनधारियों को जारी किए गए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की संख्या
क्या आधार से लिंक करना होगा QR कोड वाला पैन कार्ड, जानें सबसे जरूरी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited